अरविंद केजरीवाल नामांकन से पहले परिवार समेत पहुंचे मंदिर, लिया आशीर्वाद
अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "आज नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु जी के चरणों में शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया और दिल्ली की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रभु के आशीर्वाद से हम जनता के हित में ईमानदारी और सेवा की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे।"
15 Jan 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
08:42 AM
)
Follow Us:
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को अपने नामांकन के लिए परिवार समेत घर से निकले और सबसे पहले वह वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने दर्शन किया और उसके बाद हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह सीधे पार्टी कार्यालय जाएंगे जहां से वह अपना नामांकन भरने के लिए आगे बढ़ेंगे।
हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर निकले अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं सबसे पहले वाल्मीकि मंदिर गया था और उसके बाद अब हनुमान जी के मंदिर आया हूं। यहां से आशीर्वाद लेने के बाद मैं आप पार्टी कार्यालय जाऊंगा। उसके बाद फिर मैं नॉमिनेशन फाइल करने जाऊंगा।"
इस दौरान उन्होंने बताया, "मैं अपनी पत्नी, अपने बेटे और बेटी और अपनी बहन के साथ यहां पर आया हूं।"
‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’, खुद पर हमले की आशंका के सवाल पर केजरीवाल ने कहा
अपने ऊपर किसी हमले की आशंका के सवाल पर उन्होंने कहा "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।" उन्होंने कहा, "जिसकी हनुमान जी रक्षा करते हैं, उसे कोई नहीं मार सकता।"
अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "आज नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु जी के चरणों में शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया और दिल्ली की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रभु के आशीर्वाद से हम जनता के हित में ईमानदारी और सेवा की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे।"
कालकाजी से प्रत्याशी आतिशी ने भी मंगलवार को किया अपना नामांकन
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की कालकाजी से प्रत्याशी आतिशी ने भी मंगलवार को अपना नामांकन किया था। बुधवार को भी अरविंद केजरीवाल के अलावा सत्येंद्र जैन और पार्टी के इमरान हुसैन अपना नामांकन करेंगे। आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा इलाकों में रैली निकाल कर नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहुंच रहे हैं।
Input: IANS
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें