Advertisement

अमित शाह का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, कहा- 'संविधान के साथ इन्होंने की जालसाज़ी'

अमित शाह ने मंगलवार को मुंबई के बोरीवली की जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने संविधान के साथ जालसाज़ी कर बाबा साहेब का अपमान करने का बड़ा आरोप राहुल गांधी पर लगाया।

अमित शाह का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, कहा- 'संविधान के साथ इन्होंने की जालसाज़ी'
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के आग़ाज़ होने के साथ-साथ अब सियासी आरोपो का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य की सत्ता में दुबारा क़ाबिज़ होने के लिए एक तरफ़ जहां महायुति कोशिश में है तो वही दूसरी तरफ़ महाविकास अघाड़ी भी पूरी ज़ोर लगाते हुए चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है। इसी क्रम में बीजेपी ने अपनी बड़े नेताओं की पूरी फ़ौज को महाराष्ट्र के चुनावी रण में उतार दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे है और विपक्षी पार्टी को अपने बयानों के ज़रिए निशाने पर ले रहे है। अमित शाह ने मंगलवार को मुंबई के बोरीवली की जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने संविधान के साथ जालसाज़ी कर बाबा साहेब का अपमान करने का बड़ा आरोप राहुल गांधी पर लगाया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में राज्य की जनता आरक्षण का विरोध करने वाली महाविकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ़ कर देगी। 


जल्द पास होगा वक़्फ़ संसोधन बिल 

जनसभा कि दौरान अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत उनकी माँ सोनिया गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि "मैं लंबे समय से राजनीति में हूँ लेकिन मैंने आज तक प्रयोग नहीं देखा है जैसा कांग्रेस पार्टी ने किया है। सोनिया जी ने अपने बेटे राहुल गांधी को 20 से ज़्यादा बार लॉंच कराने की भरसक प्रयास किया लेकिन हर बार वह फ़ेल हो गई। और अब उनका 21 वीं बार भी फ़ेल होना पूरी तरह से फ़ाइनल है।" इसके साथ हीं केंद्रीय गृहमंत्री ने वक़्फ़ बोर्ड को लेकर भी अपने सख़्त तेवर दिखाया। कर्नाटक का ज़िक्र करते हुए कहा कि "वहाँ के पूरे-पूरे गाँव, सैकड़ों साल पुराने मंदिर और लोगों के घर वक़्फ़ की  वक्फ प्रॉपर्टी में ट्रांसफर कर दिया उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। लेकिन चिंता की बात नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वक़्फ़ के क़ानून में सुधार लेकर आएँगे। आज महाविकास अघाड़ी वाले इसका विरोध ज़रूर कर रहे है लेकिन वक़्फ़ संसोधन बिल संसद में जल्द पास होगा।"


घोषणा पत्र की शाह ने उठाई बात 

जनता को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि "अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने महाराष्ट्र के लिए घोषणापत्र जारी किया है और उसी समय महाविकास अघाड़ी ने अभी अपना घोषणापत्र राज्य की जनता के सामने रखा है। हालाँकि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी पहले ही अपनी पार्टी के आलाकमान को नसीहत देते हुए यह राय दिया था की घोषणापत्र में ऐसे वादे किए जाए जनता से जिसे आसानी से पूरा किया जा सके। क्योंकि इनकी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में जनता से हो वादे किए उसे पूरा करना पार्टी के लिए मुश्किल हो गया। इसी तरह महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र की जनता से जो चुनावी वादे किए है वो कभी पूरे नहीं हो सकते।" 


गौतलब है की महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीट के लिए सिंगल फ़ेज़ में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। तब जाकर यह साफ़ होगा की राज्य की सत्ता में क़ाबिज़ होने के लिए जिस तरह से राजनेताओं ने अपना पूरा दम लगाते हुए एक दूसरे पर बयानबाज़ी का सिलसिला शुरू किया है उसमें वो कितना कामयाब होते है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें