Advertisement

विजय हजारे में वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 84 गेंदों पर 15 छक्के और 16 चौकों की मदद से जड़े 190 रन

साल 2025 में अलग-अलग फॉर्मेट में कई शतक लगा चुके वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भी शतक लगाया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ही मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में वह असफल रहे थे.

Author
24 Dec 2025
( Updated: 24 Dec 2025
07:38 AM )
विजय हजारे में वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 84 गेंदों पर 15 छक्के और 16 चौकों की मदद से जड़े 190 रन

बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 के एशिया कप फाइनल में फ्लॉप रहे थे. उनकी असफलता की वजह से भारतीय टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. उस असफलता को पीछे छोड़ते हुए वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी की है और महज 36 गेंदों पर शतक लगाया है. 

सूर्यवंशी ने 36 गेंदों पर ठोका शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार की तरफ से खेल रहे हैं. रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में बिहार का अरुणाचल प्रदेश के साथ मैच चल रहा है. बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ओपनिंग करने आए वैभव ने महज 36 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा.

84 गेंदों पर 15 छक्के और 16 चौकों की मदद से जड़े 190 रन

पारी की शुरुआत से ही वैभव अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे थे. वैभव के बल्ले से निकलने के बाद गेंद बाउंड्री लाइन के पार ही दिख रही थी. सिर्फ 36 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव ने 84 गेंदों पर 15 छक्के और 16 चौकों की मदद से 190 रन की पारी खेली. वैभव के पास दोहरा शतक लगाने का पूरा मौका था, लेकिन वह 27वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए.

सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भी जड़ा था शतक 

साल 2025 में अलग-अलग फॉर्मेट में कई शतक लगा चुके वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भी शतक लगाया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ही मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में वह असफल रहे थे. फाइनल में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. भारत को पाकिस्तान ने 348 का लक्ष्य दिया था. इसके लिए वैभव का क्रीज पर लंबी पारी खेलना जरूरी था. वैभव ने शुरुआत अच्छी की थी और 10 गेंद पर 26 रन बनाए थे, लेकिन वह इस पारी को बड़ी में तब्दील नहीं कर पाए थे. 

यह भी पढ़ें

विजय हजारे ट्रॉफी का यह पहला मैच था. टूर्नामेंट लंबा है. देखना होगा कि बाद के मैचों में वैभव का प्रदर्शन कैसा रहता है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें