Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने नाथन लियोन, वायरल हुआ मैकग्रा का रिएक्शन

ग्लेन मैकग्रा के टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नाथन लियोन को 2 विकेटों की जरूरत थी. एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ओली पोप और बेन डकेट का विकेट लेकर मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Author
18 Dec 2025
( Updated: 18 Dec 2025
09:28 AM )
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने नाथन लियोन, वायरल हुआ मैकग्रा का रिएक्शन

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और ब्रिसबेन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट में मौका नहीं दिया था. एडिलेड टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस ने लियोन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी. मौके का फायदा उठाते हुए लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रिकॉर्ड टूटने के बाद मैकग्रा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

लियोन ने तोड़ा ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड 

ग्लेन मैकग्रा के टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नाथन लियोन को 2 विकेटों की जरूरत थी. एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ओली पोप और बेन डकेट का विकेट लेकर मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

रिकॉर्ड टूटते ही वायरल हुआ मैकग्रा का रिएक्शन

ग्लेन मैकग्रा कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. अपना रिकॉर्ड टूटता देख उन्होंने चेहरे पर गुस्सा लाते हुए पास में रखी कुर्सी उन्होंने अपने सर पर उठा ली. हालांकि ये मजाक में था, लेकिन उनकी ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया पर मैकग्रा की कुर्सी उठाने वाली मजेदार वीडियो शेयर की है. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने नाथन लियोन

नाथन लियोन अब टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. अपना 141वां टेस्ट खेल रहे लियोन अब तक 564 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान एक पारी में 5 विकेट लेने की करिश्माई उपलब्धि वे 24 बार हासिल कर चुके हैं. 

मैकग्रा तीसरे स्थान पर चले गए हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 1993 से 2007 के बीच 124 टेस्ट में 563 विकेट लिए थे. 24 रन देकर 8 विकेट एक पारी में मैकग्रा का श्रेष्ठ प्रदर्शन है. एक पारी में 5 विकेट लेने की उपलब्धि उन्होंने 29 बार हासिल की है. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट शेन वॉर्न ने लिए

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट शेन वॉर्न के नाम है. 1992 से 2007 के बीच 145 टेस्ट में वॉर्न ने 708 विकेट लिए थे.  एडिलेड टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 371 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने 8 विकेट 213 रन पर गंवा दिए थे.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें