Advertisement

SRH के बल्लेबाज़ों के सामने KKR के गेंदबाज़ो की होगी अग्नि परीक्षा

एसआरएच के मध्य क्रम और केकेआर की स्पिन के बीच दिख सकती है रोचक भिड़ंत (प्रीव्यू)

Author
02 Apr 2025
( Updated: 09 Dec 2025
09:29 PM )
SRH के बल्लेबाज़ों के सामने KKR के गेंदबाज़ो की होगी अग्नि परीक्षा
आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के लिए अभियान का आगाज अच्छा नहीं रहा है लेकिन अब दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की ओर होगी। हालांकि फाइनल सहित पिछले सीजन इन दोनों टीमों का तीन बार आमना-सामना हुआ था और तीनों ही बार जीत केकेआर के हाथ लगी थी। 

केकेआर के शीर्ष क्रम की काट शमी के पास

एसआरएच के गेंदबाज इस सीजन पावरप्ले में अन्य टीमों की तुलना में सबसे अधिक खर्चीले साबित हुए हैं और उन्होंने 11.4 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। वहीं केकेआर के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाद सबसे धीमी गति (7.8) से रन बनाए हैं। एसआरएच के खेमे में मोहम्मद शमी जैसा अनुभव मौजूद है और कोलकाता शमी का होम ग्राउंड भी है। हालांकि शमी अब तक लय में नजर नहीं आए हैं लेकिन केकेआर के शीर्ष क्रम के खिलाफ उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। शमी ने क्विंटन डी कॉक को सात टी20 पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है जबकि सुनील नारायण को भी वह चार पारियों में एक बार अपना शिकार बना चुके हैं। ऐसे में लय तलाश रही केकेआर की सलामी जोड़ी के लिए शमी चुनौती बन सकते हैं।

शमी के लिए चुनौती बन सकते हैं रहाणे

शमी के आंकड़े डी कॉक और नारायण के विरुद्ध तो अच्छे हैं लेकिन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे शमी का तोड़ निकाल सकते हैं। शमी सात पारियों में रहाणे को एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं और रहाणे ने उनकी गेंद पर 172 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

हालांकि पैट कमिंस के खिलाफ रहाणे का बल्ला अधिक नहीं बोला है और वह तीन पारियों में एक बार कमिंस का शिकार भी हो चुके हैं। हालांकि डी कॉक कमिंस के खिलाफ जमकर बरसते हैं और उन्होंने कमिंस के खिलाफ सात पारियों में 192 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं। कमिंस नारायण को भी दोनों पारियों में अपना शिकार बना चुके हैं।

एसआरएच के मध्य क्रम और केकेआर की स्पिन के बीच होगी रोचक भिड़ंत

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मैच में एसआरएच के मध्य क्रम ने टीम को एक खराब शुरुआत से उबारा था। हालांकि पहले मैच के शतकवीर ईशान किशन और मध्य क्रम की मजबूत कड़ी हेनरिक क्लासेन के आंकड़े वरुण चक्रवर्ती के सामने अधिक प्रभावी नहीं हैं लेकिन गुरुवार को इनके बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। किशन चार पारियों में एक बार वरुण का शिकार बन चुके हैं और इस दौरान वह वरुण के खिलाफ 125 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं जबकि क्लासेन को वरुण ने सात पारियों में तीन बार आउट जरूर किया है लेकिन क्लासेन ने इस दौरान वरुण के खिलाफ 187 के स्ट्राइक रेट से 69 रन भी बटोरे हैं।

वहीं नारायण ने किशन को छह पारियों में दो बार आउट किया है लेकिन इस दौरान किशन ने 153 के स्ट्राइक रेट से 52 रन भी बनाए हैं। वहीं क्लासेन ने नारायण के खिलाफ छह पारियों में 139 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए हैं और नारायण एक बार भी क्लासेन को अपना शिकार नहीं बना पाए हैं। हालांकि केकेआर का खेमा इस सीजन घरेलू मैदान पर मिल रही परिस्थितियों से संतुष्ट नहीं दिखा है ऐसे में गुरुवार को इस पर भी नजरें रहेंगी कि मैच कैसी पिच पर खेला जाता है।

डैथ में केकेआर के सामने हर्षल की चुनौती

केकेआर को इस सीजन निचले मध्य क्रम से काफी निराशा हाथ लगी है, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी लय में नहीं दिखे हैं। गुरुवार को भी उन्हें रोकने के लिए हर्षल पटेल मौजूद रहेंगे जिन्होंने टी20 में रसेल को चार पारियों में दो बार शिकार बनाया है। वहीं हर्षल रिंकू सिंह को तीन पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। हालांकि इस दौरान रिंकू ने हर्षल के खिलाफ 172 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं।


Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें