Advertisement

जो रूट ने रिकी पोंटिंग की बराबरी की, एशेज के पांचवें टेस्ट में खेली 160 रनों की ऐतिहासिक पारी

2026 कैलेंडर ईयर मे पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाते हुए रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर आ गए हैं. यह ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर रूट का दूसरा शतक रहा.

Author
05 Jan 2026
( Updated: 05 Jan 2026
09:07 AM )
जो रूट ने रिकी पोंटिंग की बराबरी की, एशेज के पांचवें टेस्ट में खेली 160 रनों की ऐतिहासिक पारी
Image Credits_IANS

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रूट ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एशेज सीरीज के पांचवें मैच की पहली पारी में 160 रन की पारी खेली. यह उनका 41वां टेस्ट शतक रहा.

जो रूट ने रिकी पोंटिंग की बराबरी की

2026 कैलेंडर ईयर मे पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाते हुए रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर गए हैं. यह ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर रूट का दूसरा शतक रहा.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 200 मुकाबलों की 329 पारियों में 51 शतक लगाए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मुकाबलों में 45 शतक अपने नाम किए.

इंग्लैंड की पहली पारी: 384 रन

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 384 रन बनाए. बेन डकेट ने जैक क्रॉली के साथ पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की. डकेट 24 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए, जबकि क्रॉली ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े.

इंग्लैंड ने 57 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ तीसरे विकेट के लिए 169 रन जुटाते हुए टीम को 226 के स्कोर तक पहुंचा दिया. हैरी ब्रूक ने 84 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.

रूट की कप्तानी पारी

जो रूट ने जेमी स्मिथ (46) के साथ 94 रन, जबकि विल जैक्स (27) के साथ 52 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 384 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. रूट ने इस पारी में 242 गेंदों का सामना किया, जिसमें 15 चौकों के साथ 160 रन बनाए.

यह भी पढ़ें

विपक्षी टीम के लिए माइकल नेसेर ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट निकाला.ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 3-1 से आगे है. ऐसे में इंग्लैंड इस मैच को जीतकर हार के अंतर को कम करना चाहेगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें