Advertisement

आईपीएल 2025: FedEx ने ग्लोबल क्रिकेट स्पॉन्सरशिप के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साझेदारी की

आईपीएल 2025: FedEx ने ग्लोबल क्रिकेट स्पॉन्सरशिप के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साझेदारी की। यह स्पॉन्सरशिप 2025 आईपीएल तक जारी रहेगी।

Author
26 Dec 2024
( Updated: 10 Dec 2025
06:42 PM )
आईपीएल 2025: FedEx ने ग्लोबल क्रिकेट स्पॉन्सरशिप के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साझेदारी की
दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी, फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (फेडएक्स) ने क्रिकेट के लिए भारत में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (जेएसके) के लिए 'प्रिंसिपल स्पॉन्सर' और 'आधिकारिक लॉजिस्टिक्स पार्टनर' बनने की घोषणा की।
  
फेडएक्स एयरलाइन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (इंटरनेशनल) रिचर्ड स्मिथ, फेडएक्स, मिडल ईस्ट, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका के प्रेसिडेंट कामी विश्वनाथन, चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर केएस विश्वनाथन, चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंकित बाल्दी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की गई। यह स्पॉन्सरशिप 2025 आईपीएल और एसए20 सीज़न तक जारी रहेगी।

 चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर, इंटरनेशनल और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, एयरलाइन, फेडएक्स रिचर्ड स्मिथ ने कहा, "खेल सीमाओं से परे है और यह जुनून, उत्साह और साझा अनुभवों के माध्यम से समुदायों को एकजुट करता है।” उन्होंने कहा, “क्रिकेट भारत की आत्मा है, और भारत फेडएक्स के लिए रणनीतिक बाजार है। यह साझेदारी फेडएक्स के उस समर्पण को दिखाती है, जो व्यवसायों और लोगों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हुए समृद्धि की दिशा में काम करता है।"

इस साझेदारी के तहत, फेडएक्स का लोगो चेन्नई सुपर किंग्स की प्रतिष्ठित जर्सी के पीछे नजर आएगा, जो प्रदर्शन और विश्वसनीयता पर साझा ध्यान का प्रतीक है। फेडएक्स अपनी वैश्विक नेटवर्क और आधुनिक डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करते हुए भारत, जोहान्सबर्ग, यू.एस. और दुनिया भर में सुपर किंग्स टीम के किट, मैच उपकरण और अन्य आधिकारिक सामग्री के कुशल परिवहन को सुनिश्चित करेगा। यह स्पॉन्सरशिप फेडएक्स को अपने ब्रांड को और मजबूत करने, टीम के सदस्यों, ग्राहकों और समुदायों से जुड़ने का एक अनूठा अवसर भी देता है। इससे क्रिकेट की भावना के माध्यम से वैश्विक दर्शकों के साथ जुड़ने और उन्हें समर्थन देने के प्रति फेडएक्स की प्रतिबद्धता और मजबूत होती है।

 चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, "हमें फेडएक्स के साथ साझेदारी करके बेहद खुशी हो रही है।” उन्होंने कहा, “यह सहयोग हमारी और फेडएक्स की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है—चाहे वह उत्कृष्टता हो, विश्वसनीयता, या हमारे प्रशंसकों के लिए हमेशा सर्वश्रेष्ठ देना। फेडएक्स की वैश्विक उपस्थिति और इनोवेशन के लिए प्रतिष्ठा उन्हें हमारा आदर्श भागीदार बनाती है, क्योंकि हम सुपर किंग्स की कहानी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि साथ मिलकर, हम मैदान के अंदर और बाहर ऐसे पल बनाएंगे, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।"

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें