Advertisement

Ind vs SA : जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी, अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 159 पर ऑलआउट

जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 159 रन पर समेट दिया.

Author
14 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:29 AM )
Ind vs SA : जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी, अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 159 पर ऑलआउट
Image_@BCCI

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. मेहमान टीम पहली पारी में सिर्फ 159 रन पर ऑलआउट हो गई.

अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 159 रन पर ऑलआउट

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन के बीच 10.3 ओवरों में 57 रन की साझेदारी हुई.

रिकेल्टन 22 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद टीम लड़खड़ा गई. साउथ अफ्रीकी टीम ने 71 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे.

यहां से टोनी डी जोरजी ने वियान मुल्डर के साथ चौथे विकेट के लिए 83 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की. ये दोनों ही खिलाड़ी 24-24 रन का योगदान देकर आउट हुए.

5 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

इनके अलावा, काइल वेरेन्ने ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.

बुमराह ने लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवरों में महज 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. साल 2024 में बुमराह ने केपटाउन में खेले गए टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 देकर 6 विकेट हासिल किए थे.

बुमराह के अलावा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं, जबकि शेष एक विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा. 

अक्टूबर में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से किया था क्लीन स्वीप 

भारतीय टीम ने अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में उतरी है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि मेजबान टीम इस सीरीज में भी 2-0 से क्लीन स्वीप करेगी.

चोट के बाद हुई ऋषभ पंत की वापसी 

यह भी पढ़ें

भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद सीरीज बीच में ही छोड़नी पड़ी थी. उनके साथ ध्रुव जुरेल को भी इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें