Advertisement

Ashes 2025-26: स्टार्क आउट या नो-बॉल? थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई. माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए.

Author
26 Dec 2025
( Updated: 26 Dec 2025
06:48 AM )
Ashes 2025-26: स्टार्क आउट या नो-बॉल? थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में शुक्रवार से एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट शुरू हुआ. बॉक्सिंग डे पर शुरू हुए मैच में गेंदबाजों का दबदबा दिख रहा है. हालांकि टेस्ट के पहले दिन ही थर्ड अंपायर ने एक निर्णय दिया जिसको लेकर विवाद हो गया.

स्टार्क के आउट होने पर उठा नो-बॉल का मुद्दा

ऑस्ट्रेलियाई पारी का 45वां ओवर ब्रायडन कार्स लेकर आए. ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल स्टार्क ने हवा में शॉट खेला जिसे बेन स्टोक्स ने पकड़ लिया. स्टार्क आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. स्टार्क ने जाने से पहले थोड़ी देर के लिए बड़ी स्क्रीन पर नजर डाली, जबकि थर्ड अंपायर अहसान रजा ने फैसला सुनाया कि कार्स के पैर का कुछ हिस्सा पहले कॉन्टैक्ट के समय लाइन के पीछे लगा था. इस फैसले से कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सहमत नहीं थे.

फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक, जैसे ही स्टार्क ड्रेसिंग रूम में वापस गए, ब्रॉडकास्ट रिप्ले में दिखा कि कार्स का अगला पैर पॉपिंग क्रीज के बाहर लग रहा था, जिससे संभावित नो-बॉल पर सवाल उठने लगे.

मार्क वॉ ने फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसने उस जूते का कोई हिस्सा लाइन के पीछे कैसे रखा है, जब तक कि मेरी आंखें चली न जाएं. मैं इसका हिसाब नहीं लगा सकता. मुझे यह दिख नहीं रहा."

ऑस्ट्रेलिया 152 पर ऑलआउट, इंग्लैंड के जोश टंग चमके

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई. माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए.

एमसीजी में टूटा दर्शकों का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन दर्शकों की बड़ी संख्या स्टेडियम में जुटी है. दर्शकों की 93,442 संख्या रिकॉर्ड हो चुकी है. यह संख्या और बढ़ सकती है. आंकड़ों के मुताबिक क्रिकेट के एक दिन में अब तक की यह सबसे बड़ी भीड़ है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें