लोकसभा चुनाव 2024
21 May, 2024
03:38 PM
Modi से भिड़ने चले पूर्व IPS पर भड़के CM Himanta, बोले- तुम्हें असम ले जाऊंगा !
Buxar में एक पूर्व IPS ने फुला दी बीजेपी की सांसें, तो वहीं कुछ ही दिनों पहले बक्सर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने जब मंच संभाला तो ।सीधे आनंद मिश्रा को ही निशाने पर ले लिया ।और मंच से ही उन्हें चैलेंज देते हुए कह दिया । यहां जो आनंद मिश्रा घूम रहा है न ।चुनाव बाद उन्हें मैं असम लेकर जाऊंगा, आखिर क्या है पूरा मामला देखिये खास ये खास रिपोर्ट ।