खेल
24 Oct, 2024
02:58 AM
जिम्बाब्वे ने बनाया T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर! 27 छ्क्के,344 रन ! एक साथ ध्वस्त हुए कई रिकॉर्ड
केन्या के नैरोबी में खेले जा रहे आईसीसी मेंस T20 विश्व कप उप क्षेत्रीय क्वालीफायर मुकाबलों में कल के दिन ग्रुप बी की 2 टीमों जिम्बाब्वे और गांबिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं कई और विश्व रिकॉर्ड इस मुकाबले में बने हैं।