मनोरंजन
12 Jun, 2024
04:00 PM
Shatrughan की बेटी Sonakshi मुस्लीम लड़के संग करने जा रही है शादी, भड़क उठे हिंदू
सोनाक्षी सिन्हा जिनको को लेकर ऐसा कहा जा रहा है की वो 23 जून को अपने बॉयफ़्रेंड ज़हीर इक़बाल से शादी करने वाली है।यूँ तो अपनी शादी की ख़बरों पर सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन मीडिया के गलियारों में इनकी शादी की ख़बरें आग ही फैल गई है।जैसे ही शादी की ख़बर सोशल मीडिया पर हुई,सोनाक्षी सिन्हा ट्रेंड करने लगी।सोशल मीडिया पर इस कपल के लिए बधाई कम और ग़ुस्सा ज़्यादा देखा जा रहा है।बॉलीवुड पर एक बार फिर से लव जिहाद का आरोप लग रहा है , हिंदू सोनाक्षी सिन्हा का मुस्लिम ज़हीर इक़बाल से शादी करने का फ़ैसला लोगों को रास नहीं आ रहा है।