मनोरंजन
01 Sep, 2024
12:56 PM
Pushpa 2 के OTT Rights को Netflix ने इतने करोड़ों में खरीदा, सबका दिमाग ठनक गया !
पुष्पा 2 से जुड़ी आए दिन कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आते ही रहती है । वहीं अब पुष्पा 2 ने रिलीज़ से पहले ही एक बड़ा कारनामा कर दिया है।दरअसल फ़िल्म के ओटीटी राइट्स बेहद ही बड़ी रक़म में बेचे गए हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो Netflix ने पुष्पा 2 के राइड्स को करोड़ों की रक़म वसूल कर ख़रीदा है। जिसकी रक़म जानकर सबके होश उड़ जाएँगे।