न्यूज
24 Oct, 2024
04:29 PM
Bomb Threat To Flights: नहीं थम रहा धमकी देने के सिलसिला, 85 विमानों को एक साथ मिली धमकी
विमानों को लगातार मिल रही धमकी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच गुरुवार को 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें 20 एयर इंडिया, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ाने शामिल हैं। यह उड़ाने दिल्ली से घरेलू और अंतराष्ट्रीय गंतव्य के लिए संचालित होती है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।