दुनिया
22 Oct, 2024
02:21 PM
7 दिन में 100 से ज्यादा विमानों को उड़ाने की फर्जी धमकी ! लेकिन 1985 में मिली धमकी से खालिस्तान ने उड़ा दिया था एयर इंडिया का प्लेन !
खालिस्तानी संगठन जस्टिस फॉर सिख के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बीते साल की तरह इस बार भी एयर इंडिया फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी है। बाकायदा वीडियो शेयर करते हुए उसने कहा है कि वह साल 1984 में हुए सिख दंगों का बदला लेगा। जिसके लिए वह एयर इंडिया फ्लाइट्स में धमाके करेगा।