न्यूज
21 Sep, 2024
02:56 PM
दहेज़ के लिए महिला पर कुल्हाड़ी से हमला , पुलिस ने कर दिया इलाज !
गाजियाबद में दहेज़ के नाम पर ससुराल वालों ने हद पार कर दी। कोई इतना भी राक्षस हो सकता है ये सोचा नहीं था । लेकिन जिसने मानवता बेच दी हो वो कुछ भी कर सकता है , ऐसा ही मामला सामने आया है गाजियाबद के नंगलाबैर गांव की है। जिसमे एक महिला को दहेज़ के लिए घर में खींचकर पहले बाहर फेंका गया और फिर उस पर कुल्हाड़ी से वार किये गए और बेरहमी से मारा गया।