न्यूज
03 Jul, 2025
05:04 PM
'कोई बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं...', दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन में नहीं चलेगी चीन की दादागिरी, भारत ने लिया सख़्त स्टैंड, किया अपना रूख साफ
अगले दलाई लामा की नियुक्ति को लेकर भारत-चीन आमने-सामेन आ गए हैं. चीन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में चुने जाने वाले किसी भी दलाई लामा को उसकी मंजूरी आवश्यक होगी. जिसपर भारत ने दो टूक कहा है कि दलाई लामा के उत्तराधिकार का निर्णय पूरी तरह तिब्बती बौद्ध परंपरा और समुदाय के अधिकार में है, किसी सरकार की उसमें कोई भूमिका नहीं हो सकती.