Being Ghumakkad
17 Jun, 2025
01:11 AM
आज से सालों पहले कैसा था पहला ट्रैफिक सिग्नल? लाल, हरा और पीला रंग ही क्यों चुना गया...जानिए इसकी दिलचस्प कहानी
10 दिसंबर 1868 को दुनिया का सबसे पहला ट्रैफिक सिग्नल लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर लगाया गया था. यह आज के आधुनिक सिग्नलों जैसा नहीं था. इसे रेलवे सिग्नल सिस्टम की तरह ही हाथ से (मैन्युअल) ऑपरेट किया जाता था और इसकी ज़िम्मेदारी एक पुलिसकर्मी की होती थी. शुरुआती दौर में इसमें सिर्फ लाल और हरी बत्ती का ही इस्तेमाल होता था.