न्यूज
22 Sep, 2025
03:01 PM
यूपी की GDP में तीन गुना बढ़ोतरी... CM योगी ने बताया PM मोदी के पंच प्रण से कैसे विकसित हो रहा देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने के कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 के अनुरूप यूपी ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ पर काम कर रहा है. इसके तहत 12 सेक्टर तय किए गए हैं, जिन पर जनता अपने सुझाव देकर राज्य को विकसित बनाने में भागीदारी कर सकती है. सीएम ने बताया कि 1947 में देश की अर्थव्यवस्था में यूपी का योगदान 14% था, जो लगातार घटता गया, लेकिन 2017 के बाद इसमें सुधार शुरू हुआ.