राज्य
01 Jul, 2025
01:20 PM
झारखंड: अफीम की तलाश में ग्राम प्रधान की हत्या, 10 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
वारदात को अंजाम देने के दौरान उन्होंने बलराम मुंडा के पड़ोस के तमाम घरों के दरवाजे बंद कर दिए थे, ताकि शोर सुनकर कोई मदद को आगे नहीं आ सके. पुलिस ने बुधराम हस्सा उर्फ मास्टर के अलावा जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें बीरबल मुंडा, सीनु मुंडा, केदार मुंडा उर्फ बुध, पुष्पेन्द्र यादव, पतरस पाहन, पलटन मुंडा, पाउ पाहन, अभिषेक हस्सा और कालीप पूर्ति शामिल हैं.