इसमें कोई दो राय नहीं कि सूर्यकुमार यादव टी 20 फॉर्मेट में नंबर वन खिलाड़ी हैं, वो टीम इंडिया के लिए अहम् मौकों पर अपना योगदान देते हैं और अब तो वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को लीड भी कर रहे हैं,लेकिन टीम इंडिया की कमान सँभालने के बाद भी सूर्यकुमार यादव के मन में कुछ कसर बांकी रह गई है जो उन्हें पूरी करनी है।
07 May, 2025
12:11 AM
-
खेल27 Aug, 202401:27 PMटी20 में टीम इंडिया की कमान मिलने के बाद भी सूर्या किस टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं ?
-
खेल19 Jul, 202401:13 PMHardik Pandya ने 2 तस्वीरों से BCCI को दे दिया करारा जवाब, कह दी अपने दिल की बात। Sports Hour
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारत की टी20 टीम अगला कप्तान माना जा रहा था. 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक हार्दिक का अगला कप्तान बनना तय था. टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक बतौर उपकप्तान भारतीय स्क्वॉड में शामिल थे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद काफी चीज़ें बदल गईं. मौजूदा वक़्त में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव का नाम कप्तानी के लिए काफी ऊपर दिख रहा है. दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की फिटेनस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि अब हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है..