ग्लोबल चश्मा
13 Sep, 2024
03:39 PM
रूस में पुतिन से मिलने पहुंचे Ajit Doval को पुतिन ने क्या बताया ?
अजीत डोभाल रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले तो कई तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गयावैसे भी लंबे समेत से अजीत डोभाल की छवि तेज तर्रार और सुरक्षा मसलों पर सटीक भागीदारी की रही है। अब उन्होंने पुतिन से मुलाकात की तो अपने शब्दों और हाव-भाव के जादू से उन्होंने दुनियाभर के राजनीतिक विश्लेषकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।