दुनिया
23 Sep, 2024
01:15 PM
Modi ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया गिफ्ट, चांदी की ट्रेन और पशमीना शॉल की जानिए खासियत
पीएम मोदी ने प्रेसिडेंट बाइडेन को एक एंटीक सिल्वर ट्रेन का मॉडल गिफ्ट किया ये खास इसलिए भी है क्योंकि ये उपहार भारत की शिल्प कला की मिसाल पेश करती है।इसे महाराष्ट्र के कारिगरों ने तैयार किया है। इसमें 92.5 % चांदी का इस्तेमाल किया गया है।