न्यूज
07 Mar, 2025
07:04 PM
CG Naxal Surrender: नारायणपुर में 40 लाख के 11 इनामी हार्डकोर माओवादियों का सरेंडर
सरेंडर करने वाले 11 नक्सलियों पर कुल 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था। दो डीपीसीएम कैडर पर आठ-आठ लाख रुपए का इनाम था। एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था और अन्य नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।