धर्म ज्ञान
21 Sep, 2024
01:38 PM
शिव की कैलाश नगरी में पीएम मोदी ने चाइना की साज़िशों को दफ़नाया
अब जाकर चीन की गर्दन पीएम मोदी के हाथ में आई है। राह में चीन ने खाई खोदने की कोशिश की, लेकिन कैलाश दर्शनों के लिए शिव भक्तों का रास्ता पीएम मोदी ने बना दिया है और अब उड़न खटोला से कैलाश पर्वत के दर्शन करने की तैयारियाँ भी शुरू हो चुकी हैं। अब जब चीन की आँखों के सामने भारत का MI-17 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा, शिव भक्तों से कैलाश नगरी बम-बम बोल उठेगी। देखिए इस पर हमारी यह खास रिपोर्ट।