न्यूज
07 Aug, 2024
10:39 AM
हसीना के बेटे ने बताई बांग्लादेश में बग़ावत की वजह, जानकर रह जाएंगे दंग
हसीना के बेटे ने बताई बांग्लादेश में बग़ावत की वजह, जानकर रह जाएँगे दंग Description- बांग्लादेश बग़ावत को देखने के बाद कई विश्लेषकों काम मानना है कि इसके पीछे कोई बाहरी ताक़त का हाथ है। इसी बीच हसीना के बेटे ने भी एक न्यून चैनल से बातचीत के दौरान बड़ी बातें कही थी। हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉन ने अपनी माँ को सत्ता से बेदख़ल किए जाने के पीछे बारी शक्तियों के होने की बात कही थी।