मनोरंजन
23 Sep, 2024
01:31 PM
Chiranjeevi का नाम Guinness World Records में हुआ दर्ज, Aamir ने की दिल खोलकर तारीफ !
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है।दरअसल मेगास्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी का नाम अब Guinness World Records में शामिल हो गया है।बता दें कि एक्टर ने Guinness World Records में अपना नाम फिल्मों और गानो के जरिए बनाया है।बता दें कि चिरंजीवी का नाम Guinness World Records में दर्ज उनकी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने की वजह से हुआ है।हाल ही में इसका ऐलान भी किया है।