न्यूज
13 Nov, 2024
12:36 AM
कांग्रेस नेता सैयद अजीमपीर खादरी के दावे पर मचा विवाद, कहा- इस्लाम अपनाने को तैयार थे डॉ. बीआर अंबेडकर
कर्नाटक के शिगगांव में कांग्रेस नेता सैयद अजीमपीर खादरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर इस्लाम अपनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अंततः उन्होंने बौद्ध धर्म चुना। उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया। कांग्रेस ने खुद को उनके बयान से अलग कर लिया, और बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी, इसे अंबेडकर की विरासत को गलत तरह से प्रस्तुत करने की कोशिश बताया।