न्यूज
14 Oct, 2024
03:47 PM
इजरायल के खिलाफ 'बिना रेड लाइन' के लड़ेगा ईरान, विदेश मंत्री अराक्ची की नेतन्याहू को चेतावनी
इजरायल के हालिया हमले की धमकियों के जवाब में, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने साफ किया कि यदि उनकी जमीन पर हमला हुआ, तो ईरान बिना किसी 'रेड लाइन' के आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार ईरान किसी हमले को सहन नहीं करेगा और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।