लोकसभा चुनाव 2024
06 Jun, 2024
12:29 PM
कौन है Modi का वो सिपाही जिसने Kerala में पहली बार जीत का भगवा लहरा दिया
Kerala में सत्ता में ज्यादातर भगवान को ना मानने वाले वामपंथियों की ही सरकार रही है। यही वजह है कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाली बीजेपी अपने इतिहास में कभी भी केरल की एक सीट भी नहीं जीत पाई। यहां तक कि प्रचंड मोदी लहर में भी बीजेपी केरल में खाता नहीं खोल पाई। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के एक नेता ने तो इतिहास बदल कर रख दिया।और पहली बार केरल की धरती पर जीत का भगवा गाड़ दिया !