न्यूज
15 Jun, 2025
08:02 PM
साइप्रस दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति निकोस ने किया रेड कार्पेट स्वागत, भारत के लिहाज से कितना अहम है यह दौरा
साइप्रस के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने रेड कार्पेट स्वागत किया है. इसकी जानकारी शेयर करते हुए पीएम मोदी ने X पर लिखा है कि 'साइप्रस पहुंच गया हूं. एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के विशेष भाव के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस का आभार. यह यात्रा भारत और साइप्रस के संबंधों को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी. विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में.'