न्यूज
12 May, 2025
05:46 PM
सेना के पराक्रम पर पूरे देश को फख्र है, पाक की औकात नहीं भारत के साथ बैठकर बात करे : जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान वह देश है जिसकी दुनिया में कोई हैसियत नहीं है, जो दूसरों के रहमो करम पर पलता है. वह भारत जैसे शक्तिमान देश के साथ बैठकर किसी की मध्यस्थता से बात करेगा, इससे भारत का सम्मान नहीं बढ़ेगा. भारत का सम्मान तो तब बढ़ता जब पाकिस्तान पूरी तरह घुटने टेक देता. ठीक वैसा ही होना चाहिए था जैसा इंदिरा गांधी के समय हुआ था.