Advertisement

Kadak Baat : दिल्ली के पानी संकट LG वीके सक्सेना का बड़ा खुलासा, फंस गई आतिशी और केजरीवाल

दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है इस बीच एलजी वीके सक्सेना ने बड़ा खुलासा किया है.आरोप लगाया कि हरियाणा से पूरा पानी आ रहा है लेकिन केजरीवाल सरकार की नाकामी की वजह से जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है

Author
02 Jun 2024
( Updated: 09 Dec 2025
03:11 PM )
Kadak Baat : दिल्ली के पानी संकट LG वीके सक्सेना का बड़ा खुलासा, फंस गई आतिशी और केजरीवाल

Kadak Baat : उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।मिर्जा गालिब के इस शेर से दिल्ली के एलजी ने केजरीवाल की कर्सी हिलाकर रख दी है।आम आदमी पार्टी में हड़कंप मचा दिया है, एलजी वीके सक्सेना ने ऐसा राज खोला है, जिसने दिल्लीवालों के भी होश उड़ा दिए हैं।दरअसल दिल्ली पर दोहरी मार पड़ रही है, एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है,तो दूसरी तरफ जल संकट ने लोगों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया है।बूंद बूंद के लिए तसरसे लोगों की भयावय तस्वीरें सामने आ रही है।कहीं बच्चे बढ़े पानी के टैंकर के पीछे भागते नजर आ रहे हैं, तो कहीं महिलाए बाल्टी लेकर जूझती दिखाई पड़ रही हैं।

दिल्ली के जल संकट पर LG का बड़ा खुलासा


दिल्ली की इस बदत्तर हालत के पीछे अगर कोई जिम्मेदार है तो वो है केजरीवाल सरकार।जिसने हाथ खड़े कर पानी की कमी का सारा ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ दिया है। खुद हल निकालने के बजाए कभी केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख रहे हैं, कभी सुप्रीम कोर्ट में जाकर गिड़गिड़ा रहे हैं।ऐसे में दिल्ली की इस भयावह स्थिति पर अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने तंज कसा है और चिंता लोगों के प्रति चिंता जाहिर की है ।

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब देश की राजधानी में बूंद बूंद पानी के लिए इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हो।अब ऐसे में पानी की कमी क्यों हो रही हैं इसको लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पर्दाफाश करते हुए केजरीवाल सरकार का पूरा काला चिट्ठा खोल दिया। बता दिया है कि पानी के लिए असल में कौन जिम्मेदार हैं।एलजी वीके सक्सेना ने खुलासा किया है कि दिल्ली का 40 प्रतिशत पानी पुरानी और टूटी फूटी पाइप लाइनों की वजह से बर्बाद हो रहा है।हजारों करोड़ रुपये दिल्ली सरकार ने पाइपों के लिए पिछले 10 सालों में बर्बाद किए, लेकिन ना पाइप लाइन सुधरी ना ही पानी की समस्या का ये लोग कोई हल निकाल पाए और बहानेबाजी करते हुए केजरीवाल ठिकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ रहे हैं ।

केजरीवाल डीलरों और माफियाओं को खत्म करने का ढोल पीटकर सत्ता में आए थे, लेकिन आज देखिये टैंकर माफियाओं की वजह से दिल्ली की जनता पर दोगुनी मार पड़ रही है। एलजी ने खुलासा किया है कि दिल्ली का पानी टैंकर माफिया चुराते हैं औऱ फिर दिल्ली के गरीब लोगों को पैसों में वो पानी बेच आते हैं।एलजी का साफ साफ कहना है कि हरियाणा से पानी तो छोड़ा जा रहा है लेकिन डैम की सफाई ना होने की वजह से वो पानी काम नहीं आ पा रहा और तो और 54 प्रतिशत पानी का हिसाब किताब ही नहीं है।

एलजी के खुलासे के बाद तो जल मंत्री आतिशी की वो तस्वीर दिखाई देती है, जिसमें पानी की किल्लत के बाद मेडम साहिबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची। लेकिन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्या कमियां हैं, क्यों प्लांट में सफाई का काम काज नहीं हो रहा है।ये देखने के बजाए बस हरियाणा सरकार को ही बोलने बैठ गई।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट क्यों जाम पडे़ हैं? टैंकर माफियाओं को कहां से पानी पहुंचाया जा रहा है? 54 परसेंट पानी का हिसाब किताब कहां है ? इस बात पर एक बार भी आतिशी ने गौर नहीं दिया। बल पानी पर राजनीति करनी है, कमियों का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ना है।यही काम घोटालेबाजी में फंसने पर आम आदमी पार्टी ने किया और यही काम अब किया जा रहा है।खैर एलजी के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी खुद ही बुरी तरह फंसती नजर आ रही है।


यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें