Advertisement

वोटिंग के बीच आतिशी और केजरीवाल ने फैलाया झूठ, LG ने सिखा दिया सबक !

वोटिंग के दौरान आदमी पार्टी और एलजी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आतिशी ने स्लो वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। तो वहीं एलजी ने भी आतिशी केजरीवाल पर शायराना अंदाज में पलटवार किया है।

Author
25 May 2024
( Updated: 09 Dec 2025
12:28 PM )
वोटिंग के बीच आतिशी और केजरीवाल ने फैलाया झूठ, LG ने सिखा दिया सबक !
दिल्ली में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है । लेकिन दिल्ली में वोटिंग के बीच केजरीवाल और आतिशी ने अलग ही रोना शुरू कर दिया । वक्त बीता नहीं तुरंत दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना पर आरोपों की झड़ी लगाने बैठ गए । सबसे पहले आतिशी मैदान में कूदी । ट्वीट गढ़ा और छूटते ही एलजी पर आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां इंडिया गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकी लोगों को वोट डालने से दिक्कत हो ।बेतुके आरोप लगाकर आतिशी मालीवाल माहौल बनाने बैठ गई ।और तो और केजरीवाल ने भी उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एलजी को घेरना में समय नहीं लगाया।केजरीवाल ने तो छूटते ही लिखा ये हैरान करने वाला है । चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए । अब आतिशी और केजरीवाल जब ट्वीट से माहौल नहीं बना पाए ।तो आतिशी ने तुरंत मीडिया के आगे रोना रोना शुरू कर दिया । किसी तरह एलजी के खिलाफ माहौल बने ।इसके लिए मेडम साहिबा मीडिया के आगे बिना देरी करते हुए बैठ गई । जबकि पोलिंग बूथों पर वोटिंग भी ठीक से हो रही है ।और लोग बढ़चढ़कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं ।उसके बाद भी आतिशी ने छूटते ही बेतुके आरोप गढ़ना शुरू कर दिया।

खैर आतिशी ने जैसे ही आरोप लगाया ।माहौल बनाया । वैसे ही एलजी वीके सक्सेना एक्शन में आ गए। वीके सक्सेना ने इसके बाद जो पलटवार किया। उससे वोटिंग के बीच पूरी आम आदमी पार्टी हिल उठी ।एलजी वीके सक्सेना ने तंज कसते हुए एक के बाद एक दो ट्वीट किया ।और लिखा कि "आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना! चुनाव की पूर्व संध्या पर एक मंत्री की ओर से संवैधानिक संस्था पर झूठे और अनुचित बयान पर, जिसका आपने भी समर्थन किया है कड़ा संज्ञान लिया है’


एलजी ने सख्ती दिखाते हुए एक दूसरे ट्वीट में इस दावे को मतदाताओं को भ्रमित करने वाला और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। साथ ही ऐक्शन लेने की बात भी कही ।एलजी ने आतिशी पर ऐक्शन का ऐलान करते हुए कहा, 'यह अनुचित बयान अस्वीकार्य है और अक्सर इस तरह के बेतुके और मनगढ़ंत दावे वोटर्स को भ्रमित करके लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए दिए जाते हैं। सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।'

एलजी के एक्शन लेने की बात कहते ही आप नेताओं की बोलती बंद हो गई है ।क्योंकि इस तरह के दावे कर आतिशी और केजरीवाल की टीम वोटिंग प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे ।हालांकि एलजी के पलटवार से आतिशी ने आगे कहा है कि मतदान से सब साफ हो जाएगा और दूध का दूध पानी का पानी भी हो जाएगा ।खैर अभी इस मामले में चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है । लेकिन आतिशी के आरोपों से आम आदमी पार्टी फंसती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें