Advertisement

'युवा शक्ति पर दोहरी चोट का खतरा...', गोरखपुर में CM योगी ने नौजवानों को किस बात को लेकर चेताया, जानें पूरा मामला

गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह के समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को ड्रग्स और मोबाइल की लत को सबसे बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा कि ये दोनों नशे युवाओं की ऊर्जा, विवेक और भविष्य को नष्ट कर रहे हैं.

'युवा शक्ति पर दोहरी चोट का खतरा...', गोरखपुर में CM योगी ने नौजवानों को किस बात को लेकर चेताया, जानें पूरा मामला
Screengrab

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अपने गृह जिले गोरखपुर के महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के सामने खड़े दो सबसे बड़े खतरों ड्रग्स और मोबाइल की लत पर बेहद स्पष्ट संदेश दिया है. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. प्रेक्षागृह छात्रों से भरा हुआ था और माहौल पूरी तरह उत्साह से सराबोर था.

मुख्यमंत्री ने मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य जिस पीढ़ी के हाथों में है, वही पीढ़ी आज दो नशों के जाल में फंस रही है. पहला ड्रग्स का नशा, जो शरीर और जीवन दोनों को नष्ट कर देता है, और दूसरा मोबाइल या स्मार्टफोन का नशा, जो आंखों, दिमाग और विवेक पर सीधा हमला करता है. उन्होंने चेताया कि अगर युवा इन दो जालों से खुद को नहीं बचा पाए, तो वे अपनी अपार ऊर्जा और राष्ट्र अपनी सबसे अमूल्य शक्ति को खो देगा.

वही जीतता है जो हिम्मत नहीं छोड़ता: सीएम योगी 

समारोह में सीएम योगी का संबोधन न केवल चेतावनी था, बल्कि प्रेरणा का संदेश भी था. उन्होंने कहा कि जीवन में असली हार तब होती है जब इंसान का नजरिया नकारात्मक हो जाता है. दूसरों को दोष देने से कुछ नहीं बदलता. इसलिए अंधकार को कोसने की बजाय खुद एक दीपक जलाने का संकल्प लेना चाहिए. यही सकारात्मक सोच इंसान को आगे बढ़ाती है. उन्होंने छात्रों को समझाया कि जो अपनी हिम्मत को पकड़कर रखता है, वही मंजिल तक पहुंचता है.

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं: सीएम योगी 

मुख्यमंत्री ने युवाओं को उस मानसिकता से सावधान किया जो कम मेहनत में बड़ी सफलता का सपना दिखाती है. उन्होंने कहा कि शॉर्टकट अपनाने वाले लोग अक्सर रास्ता ही खो देते हैं. शिक्षा, खेल या करियर हर क्षेत्र में मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन ही सफलता के आधार हैं. टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि तकनीक जितना जीवन को आसान बना रही है, चुनौतियां भी उतनी बढ़ रही हैं, इसलिए युवाओं को मानसिक और बौद्धिक रूप से और अधिक सक्षम होना होगा.

नशा माफियाओं से युवाओं को रहना होगा सतर्क

मुख्यमंत्री का संदेश सिर्फ प्रेरणा तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने सीधी चेतावनी दी कि नशा माफिया तेजी से युवाओं को निशाना बना रहा है. वह वहां प्रवेश करता है जहां थोड़ी सी भी कमजोरी मिलती है. उन्होंने संस्थानों और शिक्षकों से भी जिम्मेदारी निभाने की अपील की. सीएम योगी ने कहा कि देश का दुश्मन अक्सर समाज की कमजोर कड़ियों को ढूंढता है और युवाओं को इन खतरों से खुद को बचाना होगा.

सावधानी के साथ तकनीक को अपनाएं: सीएम योगी 

मोबाइल के अत्यधिक उपयोग पर सीएम योगी का संदेश बेहद महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन उपयोगी है लेकिन इसकी लत नुकसानदेह है. मोबाइल आंखों की रोशनी कमजोर करता है, दिमाग को कुंद करता है और विवेक की क्षमता कम कर देता है. बुद्धि, तर्क, एकाग्रता और शरीर—सब पर इसका सीधा दुष्प्रभाव पड़ता है. छात्रों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल का समय धीरे-धीरे कम करें. शुरुआत में आधा या एक घंटा कम करके उपयोग सीमित करना सीखें.

अवसरों का विस्तार है: सीएम योगी 

सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि तकनीक से डरने की जरूरत नहीं. आज दुनिया AI, IoT, रोबोटिक्स और ड्रोन तकनीक के दौर में प्रवेश कर चुकी है. तकनीक आने से रोजगार कम नहीं होते बल्कि नए अवसर पैदा होते हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और कौशल सीखकर खुद को इन बदलावों के लिए तैयार करना चाहिए. शिक्षा संस्थानों से उन्होंने आग्रह किया कि वे छात्रों में व्यवहारिक ज्ञान और नवाचार की क्षमता विकसित करें.

CM योगी मंच से दिए गए डेढ़ सौ पुरस्कार

कार्यक्रम का उत्साह उस समय चरम पर पहुंच गया जब मेधावी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और परिचारकों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मंच से करीब डेढ़ सौ पुरस्कार प्रदान किए. इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग सात सौ पुरस्कार और वितरित किए जाने हैं. सम्मान पाने वालों में स्नातक, स्नातकोत्तर, हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता शामिल रहे.

यह भी पढ़ें

बता दें कि समारोह में सीएम योगी का संदेश सरल था लेकिन प्रभावशाली. भारतीय युवा शक्ति अपार है और उसका सही उपयोग देश के भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है. लेकिन ड्रग्स, मोबाइल की लत और शॉर्टकट की मानसिकता जैसे खतरे इस ऊर्जा को कम कर सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी का संदेश इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण चेतावनी और प्रेरणा दोनों लेकर आया है. यह युवाओं के लिए एक ऐसा समय है जब उन्हें खुद जागरूक होना होगा और अपने लक्ष्य, देश और समाज के प्रति संकल्पित रहना होगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें