Advertisement

महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025: भारत की शानदार जीत, सीएम योगी और अमित शाह ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मातृशक्ति का अभिनंदन. कबड्डी विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई. 140 करोड़ देशवासियों को गौरवान्वित करती इस उपलब्धि पर संपूर्ण राष्ट्र हर्षित है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं.''

Author
25 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:22 AM )
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025: भारत की शानदार जीत, सीएम योगी और अमित शाह ने दी बधाई

'महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025' में जीत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी है. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को 35-28 से हराया और खिताब अपने नाम किया. यह भारत का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब है.

महिला कबड्डी टीम को सीएम योगी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मातृशक्ति का अभिनंदन. कबड्डी विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई. 140 करोड़ देशवासियों को गौरवान्वित करती इस उपलब्धि पर संपूर्ण राष्ट्र हर्षित है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं.''

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-गौरव का क्षण

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारी महिला कबड्डी टीम द्वारा इतिहास रचने पर बेहद गर्व का क्षण है.

उन्होंने लिखा कि महिला कबड्डी विश्व कप 2025 जीतने के लिए पूरी टीम को बधाई. आपकी शानदार जीत इस बात को दोहराती है कि भारत की खेल प्रतिभा बेजोड़ है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

टूर्नामेंट में 11 देशों ने लिया हिस्सा

टूर्नामेंट में कुल 11 देशों ने हिस्सा लिया, जिससे पता चलता है कि दुनिया भर में महिला कबड्डी कितनी तेजी से बढ़ रही है.

भारतीय महिला टीम चार मैचों में जीत दर्ज कर आठ पॉइंट्स के साथ ग्रुप ए स्टैंडिंग में टॉप पर रही, जबकि मेजबान बांग्लादेश तीन जीत से छह पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर रहा. ग्रुप ए में थाईलैंड, युगांडा और जर्मनी दूसरी टीमें थीं.

भारत ने ग्रुप स्टेज में दिखाया दम

चीनी ताइपे पांच मैचों में पांच जीत से 10 पॉइंट्स के साथ ग्रुप बी स्टैंडिंग में टॉप पर रही. ईरान चार जीत और पांच मैचों में एक हार से आठ पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहा. ग्रुप बी में नेपाल, पोलैंड, केन्या और जांजीबार दूसरी टीमें थीं.

टॉप दो टीमें नॉकआउट राउंड में पहुंच गईं, जिसमें भारत ने ईरान को और चीनी ताइपे ने मेजबान बांग्लादेश को हराया.

यह भी पढ़ें

भारतीय महिला कबड्डी टीम की इस उपलब्धि पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें