Advertisement

हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर बवाल, भड़की हिंसा, कई वाहन फूंके

राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारी बवाल के बाद तनाव फैला हुआ है, पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्कूल और दुकानें भी बंद हैं. जिले में टिब्बी कस्बे के पास इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

Author
11 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:39 AM )
हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर बवाल, भड़की हिंसा, कई वाहन फूंके

टिब्बी इलाके में 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रही निजी इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर महीनों से simmer हो रहा किसानों का विरोध सोमवार को अचानक भड़क गया. एक साल से अधिक समय से प्लांट का विरोध कर रहे किसानों ने महापंचायत बुलाई, लेकिन बैठक कुछ ही देर में हिंसा में बदल गई. भीड़ फैक्ट्री परिसर में घुस गई, तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

फैक्ट्री पर हमला, कई वाहन जले

प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़कर परिसर में प्रवेश किया. गुस्साई भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की. तीन बुलडोजर क्षतिग्रस्त किए गए, जबकि करीब 10 से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी गई. देखते ही देखते पूरे इलाके में तनाव फैल गया.

पुलिस का लाठीचार्ज और आंसू गैस

स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े. झड़प में संगरिया से कांग्रेस विधायक और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित दर्जनों लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ के महात्मा गांधी मेमोरियल जिला अस्पताल रेफर किया गया.

किसानों का आरोप: वायु और भूजल प्रदूषण का खतरा

किसानों का कहना है कि प्रस्तावित इथेनॉल प्लांट:  वायु प्रदूषण को बढ़ाएगा, भूजल को जहरीला कर देगा, आस-पास की खेती को नुकसान पहुंचाएगा, और ग्रामीणों की आजीविका पर गंभीर असर डालेगा

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि फैक्ट्री को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए.

कई बड़े नेता महापंचायत में शामिल

किसानों की महापंचायत में कई राजनीतिक और किसान नेताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें शामिल थे: श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा, भद्रा के पूर्व विधायक बलवान पूनिया, CPI(M) नेता मंगेज चौधरी,  हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और पंजाब के कई किसान संगठन

इसी दौरान भीड़ भड़क गई और पुलिस से सीधी भिड़ंत हो गई.

क्षेत्र में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

तनाव बढ़ने के बाद प्रशासन ने पूरे टिब्बी क्षेत्र में बाजार बंद करा दिए और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं. इलाके में 18 नवंबर से धारा 144 पहले से लागू है, जिसे और सख्ती से लागू किया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना 

यह भी पढ़ें

हिंसा और पुलिस कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा:“कांग्रेस किसानों के साथ डटकर खड़ी रहेगी. भाजपा सरकार किसानों से इतनी नफरत क्यों करती है?”

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें