Advertisement

चौमूं में मस्जिद के बाहर रेलिंग विवाद के बाद हिंसा, छह पुलिसकर्मी घायल

गुरुवार शाम को एक खास समुदाय के सदस्यों और पुलिस प्रशासन के बीच एक बैठक हुई, जिसमें समुदाय ने स्वेच्छा से पत्थर हटाने पर सहमति जताई.

Author
26 Dec 2025
( Updated: 26 Dec 2025
05:32 AM )
चौमूं में मस्जिद के बाहर रेलिंग विवाद के बाद हिंसा, छह पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में शुक्रवार सुबह एक मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दंगाईयों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

यह घटना सुबह करीब 3 बजे चौमूं बस स्टैंड के पास हुई. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिंसा में छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादातर पुलिसकर्मियों को सिर में चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पथराव के दौरान कई पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विवाद मस्जिद के पास सड़क किनारे रखे पत्थरों को हटाने से जुड़ा था.

गुरुवार शाम को एक खास समुदाय के सदस्यों और पुलिस प्रशासन के बीच एक बैठक हुई, जिसमें समुदाय ने स्वेच्छा से पत्थर हटाने पर सहमति जताई. हालांकि, पत्थर हटाए जाने के बाद, कुछ लोगों ने मस्जिद के पास एक बाउंड्री बनाने के लिए लोहे की रेलिंग लगाना शुरू कर दिया, जिससे नया तनाव पैदा हो गया. इसके बाद जब पुलिस ने दखल देने की कोशिश की, तो भीड़ के एक हिस्से ने कथित तौर पर पथराव किया.

हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग

स्थिति बिगड़ने पर, चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा और दौलतपुरा सहित कई पुलिस स्टेशनों से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. भीड़ को तितर-बितर करने और आगे हिंसा को रोकने के लिए, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे.

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सुबह तक स्थिति को काबू में कर लिया गया था. पुलिसकर्मियों ने कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे चौमूं में फ्लैग मार्च किया. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. राजीव पचार, डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद, और अतिरिक्त डीसीपी राजेश गुप्ता, जयपुर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति पर नज़र रखने के लिए मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की.

आरोपियों की पहचान जारी

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इलाके में फिलहाल शांति है. पथराव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए तलाशी अभियान जारी है. सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें

चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि लोकल इलाके में इंटरनेट सर्विस चालू है. अभी तक इंटरनेट सर्विस चालू है और स्थिति कंट्रोल में है. हालांकि, व्हाट्सएप सर्विस और बल्क मैसेज सर्विस बंद कर दी गई हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें