Advertisement

हाईटेक हुआ यूपी का अन्नदाता, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बदल रही खेती की तस्वीर

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों, आधुनिक तकनीक और किसानों की मेहनत के मेल से उत्तर प्रदेश की खेती अब समृद्धि के नए रास्ते पर आगे बढ़ रही है.

Author
16 Dec 2025
( Updated: 16 Dec 2025
11:04 AM )
हाईटेक हुआ यूपी का अन्नदाता, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बदल रही खेती की तस्वीर
Image Source: Social Media

UP Kisan Yojana: उत्तर प्रदेश में खेती अब सिर्फ परंपरागत तरीके तक सीमित नहीं रह गई है. अब किसान आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक तरीकों और नई सोच के साथ खेती कर रहे हैं. फसल पुनर्चक्रण, टिश्यू कल्चर, सहकारिता और बटाई मॉडल जैसी नई प्रणालियों ने खेती को ज्यादा लाभकारी बना दिया है. सरकार की मदद और सही मार्गदर्शन के कारण किसान अब खेती को एक व्यवसाय के रूप में देख रहे हैं. इससे न सिर्फ उनकी आमदनी बढ़ी है, बल्कि उनकी फसलें नए बाजारों तक भी पहुंच रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लागू किसान हितैषी नीतियों ने इस बदलाव को मजबूती दी है, जिसका असर आज गांव-गांव में साफ नजर आता है.

सहकारिता और बटाई मॉडल से मजबूत हुई ग्रामीण अर्थव्यवस्था


प्रदेश के प्रगतिशील किसानों के लिए बाराबंकी के पद्मश्री रामसरन वर्मा एक प्रेरणा हैं. वह पिछले 32 वर्षों से उन्नत और आधुनिक खेती कर रहे हैं. उनका मानना है कि छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती में नवाचार बेहद जरूरी है. टिश्यू कल्चर और फसल पुनर्चक्रण अपनाकर किसान जोखिम कम कर सकते हैं और कई फसलों से कमाई कर सकते हैं. रामसरन वर्मा बताते हैं कि सहकारिता और बटाई मॉडल ने छोटे किसानों को भी बड़े स्तर पर खेती करने का मौका दिया है. इससे गांवों में रोजगार बढ़ा है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिली है,.

फसल चक्र से बढ़ी पैदावार, जमीन की उर्वरता भी सुरक्षित


उत्तर प्रदेश के किसान अब एक ही फसल पर निर्भर नहीं हैं. वे केला, टमाटर, आलू, मेंथा, तरबूज, खरबूजा और गेहूं जैसी फसलों का संतुलित चक्र अपना रहे हैं। इससे खेत की मिट्टी की ताकत बनी रहती है और उत्पादन भी बढ़ता है. सरकार की ओर से अलग-अलग फसलों को बढ़ावा मिलने से किसानों को बेहतर बाजार और सही कीमत मिल रही है. उन्नत बीज, सिंचाई की बेहतर सुविधा और आधुनिक कृषि उपकरणों की मदद से खेती अब ज्यादा आसान और फायदेमंद हो गई है.

ड्रोन और एआई से खेती को मिली नई ताकत

तकनीक ने खेती की तस्वीर बदल दी है. अब ड्रोन और एआई की मदद से फसलों की निगरानी की जा रही है. रोग लगने या उत्पादन में कमी आने पर किसानों को तुरंत समाधान मिल रहा है. इससे छोटे और सीमांत किसानों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. जो लोग पहले खेत मजदूर थे, वे भी इस आधुनिक खेती को सीखकर आज आत्मनिर्भर किसान बन गए हैं.

सरकार की योजनाओं से किसानों को मिला भरोसा


प्रदेश सरकार की नीतियों ने किसानों को नई दिशा दी है. टिश्यू कल्चर केले से किसानों को रोगमुक्त पौधे और अच्छी पैदावार मिल रही है. किसान सम्मान निधि से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. एसपीओ के जरिए कृषि यंत्रों पर छूट और बीजों पर अनुदान ने खेती की लागत को कम किया है. साथ ही डिजिटल भुगतान व्यवस्था के चलते गेहूं और धान की बिक्री के बाद 48 घंटे के भीतर पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंच रहा है. इससे किसानों का भरोसा बढ़ा है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित हैं.

उन्नत खेती से समृद्धि की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश


यह भी पढ़ें

पद्मश्री रामसरन वर्मा का कहना है कि समय पर भुगतान और सरकारी सहयोग से किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है. जब किसान मजबूत होगा, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. यह साफ है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों, आधुनिक तकनीक और किसानों की मेहनत के मेल से उत्तर प्रदेश की खेती अब समृद्धि के नए रास्ते पर आगे बढ़ रही है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें