Advertisement

आधुनिक मशीनों से लैस होंगे UP के अस्पताल, योगी सरकार ने मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए खर्च किए इतने करोड़

CM Yogi: अस्पताल की साज-सज्जा और आधुनिक उपकरणों के लिए 6.01 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इससे स्थानीय लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियों का बेहतर इलाज अपने शहर में ही मिल सकेगा.

Author
06 Dec 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:39 PM )
आधुनिक मशीनों से लैस होंगे UP के अस्पताल, योगी सरकार ने मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए खर्च किए इतने करोड़
Image Source: Social Media

UP Hospital Facilities: उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों को बेहतर जांच और इलाज की सुविधा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. राज्य के 20 अस्पतालों के लिए 13.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इस बजट से अस्पतालों में डिजिटल एक्स-रे मशीन, ईसीजी मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन और मोतियाबिंद के छोटे चीरे वाले ऑपरेशन के लिए फेको मशीनें खरीदी जाएंगी. यह सारी मशीनें अस्पतालों में तेजी से जांच और बेहतर इलाज सुनिश्चित करेंगी. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि लोगों को आधुनिक सुविधाएँ उनके ही जिले में उपलब्ध हो जाएँ, जिससे उन्हें दूर शहरों में जाने की जरूरत न पड़े.

लखनऊ के अस्पतालों को मिली बड़ी राशि

राजधानी लखनऊ के कई अस्पतालों को आधुनिक मशीनों के लिए अलग-अलग राशि स्वीकृत की गई है. बलरामपुर अस्पताल को 1.09 करोड़ रुपये, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय को 26.46 लाख रुपये, सिविल अस्पताल (श्यामा प्रसाद मुखर्जी) को 32.64 लाख रुपये, और लोकबंधुराज नारायण अस्पताल को 27.75 लाख रुपये दिए गए हैं. इससे इन अस्पतालों में मशीनें बदलने, नई तकनीक लगाने और सेवाओं में सुधार किया जाएगा.
 
अन्य जिलों के अस्पतालों को भी मिला आधुनिक बनाने का बजट


सरकार ने अन्य जिलों की जरूरतों को देखते हुए भी खास फंड जारी किए हैं .प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मंडलीय अस्पताल को 54.48 लाख रुपये
बरेली जिला महिला अस्पताल को 8.68 लाख रुपये
मुरादाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल को 80.98 लाख रुपये
इन अस्पतालों में नई मशीनें लगाई जाएंगी ताकि मरीजों की जांच आसानी से और तेजी से हो सके.
 
ट्रॉमा सेंटर और छोटे अस्पताल भी होंगे अपडेट


लखीमपुर खीरी के ओयल में बने ट्रॉमा सेंटर को सुधारने के लिए 8.82 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.
उन्नाव के बीघापुर में बने 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय के लिए 23.34 लाख रुपये जारी हुए हैं.फर्रुखाबाद के डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल को आधुनिक बनाने के लिए 20.44 लाख रुपये मिलेंगे.
ये सारी रकम इन अस्पतालों को बेहतर सुविधाओं और जरूरी आधुनिक मशीनों से लैस करने में मदद करेगी.
 
बुंदेलखंड और गाजियाबाद को भी मिला नया बजट

सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र को भी बड़ी राहत दी है. महोबा जिला अस्पताल को 29.98 लाख रुपये, और झांसी जिला अस्पताल को 1.42 करोड़ रुपये दिए गए हैं. गाजियाबाद के कई अस्पतालों को भी आधुनिक बनाने के लिए फंड जारी हुआ है- जिला संयुक्त चिकित्सालय-  26.83 लाख रुपये
जिला महिला चिकित्सालय - 8 लाख रुपये
लोनी के 50 बेड अस्पताल - 27.44 लाख रुपये
डूडाहेड़ा के 50 बेड अस्पताल - 27.44 लाख रुपये
एमएमजी जिला अस्पताल - 18.83 लाख रुपये
इन पैसों से अस्पतालों की मशीनें बदली जाएंगी, कमरों की मरम्मत होगी और साज-सज्जा बेहतर की जाएगी.
 
बुलंदशहर और मऊ को साज-सज्जा के लिए बजट मंजूर


बुलंदशहर के खुर्जा स्थित एलएसपीजी अस्पताल को 20 लाख रुपये, और मऊ जिला अस्पताल को 20 लाख रुपये अस्पताल की साज-सज्जा सुधारने के लिए दिए गए हैं. साथ ही औरैया के बिधूना स्थित 50 बेड के डॉ. राम मनोहर लोहिया नेत्र चिकित्सालय को 31.12 लाख रुपये दिए गए हैं, जिससे आंखों की जांच से जुड़े उपकरण खरीदे जा सकें.
 
मिर्जापुर के नए अस्पताल में बनेगा नेत्र रोग

यह भी पढ़ें

विभाग
मिर्जापुर में बने नए 50 बेड के अस्पताल में अब आंखों की बीमारियों के इलाज के लिए अलग से नेत्र रोग विभाग बनाया जाएगा. उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अस्पताल की इमारत बन चुकी है, लेकिन ऑपरेशन थिएटर के बिना इलाज संभव नहीं था. इसलिए अस्पताल की साज-सज्जा और आधुनिक उपकरणों के लिए 6.01 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इससे स्थानीय लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियों का बेहतर इलाज अपने शहर में ही मिल सकेगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें