Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- 'अपनी पुरानी बातों को भूल गए'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कामकाजी महिला छात्रावास सुषमा भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि केजरीवाल को जब दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने का मौका मिला, तब उन्होंने अपना भवन बनाने का काम किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- 'अपनी पुरानी बातों को भूल गए'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब सभी दलों ने अपने पत्ते खोल लिए है। सबसे पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी फिर कांग्रेस और अब बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों एक नाम के एलान करना शुरू कर दिया है। इस बीच अब आप और बीजेपी के बीच ज़ुबानी जंग ने भी एक अलग रफ़्तार अख़्तियार कर ली है। एक तरफ़ केजरीवाल लगातार जनता के बीच नए-नए वादों का एलान करने के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है तो वही दूसरी तरफ़ बीजेपी भी अब इस चुनाव के लिए फुल एक्शन मोड में आ चुकी है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और अब शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधा है। 


केजरीवाल को देना होगा जवाब 

दरअसल, राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कामकाजी महिला छात्रावास सुषमा भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि केजरीवाल को जब दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने का मौका मिला, तब उन्होंने अपना भवन बनाने का काम किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मेरे घर पर कुछ बच्चे मिलने आए थे तो मैंने उनसे पूछा कि केजरीवाल जी ने क्या किया? तो एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने एक 45 करोड़ रुपये का शीशमहल खुद के लिए बनाया। राजनीति में आए तब कहते थे हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे। आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये से अपने लिए शीश महल बनाया। केजरीवाल को दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा।"


हर काम में दिल्ली सरकार ने किया घोटाला 

उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर की चिंता नहीं की। उन्होंने शराब घोटाला किया, मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर भ्रष्टाचार किया और दवाओं के नाम पर घोटाला किया। इतना ही नहीं, सीसीटीवी के नाम पर घोटाला किया, बस खरीद में घोटाला किया और सबसे बड़ी घोटाला निजी सुविधाओं के लिए, अपना शीशमहल बनाने के लिए किया। दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल को जवाब देना पड़ेगा।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज को भी याद किया। उन्होंने कहा, "मुझसे बांसुरी स्वराज मिलने आई थी और उन्होंने मुझे बताया कि कामकाजी महिला छात्रावास बनाया जा रहा है, जिसका नाम सुषमा भवन रखा जाएगा। तब मैंने खुद कहा था मुझे हॉस्टल का साइज नहीं पूछना है, मगर सुषमा जी के नाम से हॉस्टल बना है तो मैं यहां जरूर आऊंगा। यहां आने का निमंत्रण मैंने मांग कर लिया है, क्योंकि इस हॉस्टल का उद्घाटन करना मेरे लिए आनंद का विषय है।" उन्होंने आगे कहा, "इस भवन में करीब 80 बहनें काम करेंगी, उनके सुरक्षित रहने की सुविधा एक ऐसी नेता के नाम से जुड़ रहा है जो भारत की महिला शक्ति को जागरूक और संगठित करने की प्रेरणास्रोत रही हैं। सुषमा स्वराज हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा पार्टी की महान नेता के रूप में चिर स्मरणीय रहेंगी। उन्होंने भारत के संसदीय राजनीति के इतिहास में सुषमा स्वराज ने एनडीए-1 और एनडीए-2 दोनों सरकारों में महत्वपूर्ण विभागों की मंत्री की जिम्मेदारी बखूबी संभाली।"


केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "इस देश का लोकतांत्रिक इतिहास सुषमा स्वराज को विदेश मंत्री या स्वास्थ्य मंत्री के रूप में नहीं जानेगा, बल्कि उन्हें एक संघर्ष करने वाली विपक्ष की नेत्री के रूप में याद रखेगा। सुषमा ही थीं, जिन्होंने यूपीए-2 सरकार के 12 लाख करोड़ के घोटाले को संसद भवन में उजागर किया था। विपक्ष के नेता का पद लोकतंत्र में कितना महत्वपूर्ण होता है, इसका जब उदाहरण दिया जाएगा, तब सुषमा जी को जरूर याद किया जाएगा।"


बताते चले कि दिल्ली चुनाव के लिए अभी चुनाव आयोग ने भले ही तारीख़ का एलान नहीं किया हो लेकिन फ़रवरी में चुनाव की संभावनाओं को मद्देनज़र रखते हुए सभी राजनैतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची फ़ाइनल करते हुए नामों पर अंतिम मुहर लगानी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें