Advertisement

यूक्रेन ने एक के बाद एक 91 ड्रोन से किया पुतिन के घर पर अटैक, 'दोस्त' के घर हमले की खबरों पर PM मोदी ने जताई चिंता

रूस ने दावा किया है कि 91 यूक्रेनी ड्रोन ने मास्को के उत्तर में नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के आवास पर हमले की कोशिश की थी.

Author
30 Dec 2025
( Updated: 31 Dec 2025
05:50 AM )
यूक्रेन ने एक के बाद एक 91 ड्रोन से किया पुतिन के घर पर अटैक, 'दोस्त' के घर हमले की खबरों पर PM मोदी ने जताई चिंता

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर यूक्रेन के ताबड़तोड़ ड्रोन हमले पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं रूस ने कड़ी चेतावनी जारी की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के घर को निशाना बनाए जाने की खबरों पर चिंता जताई है. पीएम मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के विवाद को कूटनीतिक तरीके से ही हल किया जाना चाहिए. 

'डिप्लोमैटिक प्रयास ही सबसे सही रास्ता'

आपको बता दें कि रूस ने दावा किया है कि 91 यूक्रेनी ड्रोन ने मास्को के उत्तर में नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के आवास पर हमले की कोशिश की थी. प्रधानमंत्री ने रूसी के राष्ट्रपति के घर को निशाना बनाने की खबरों पर गहरी चिंता जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने ऐसे किसी भी हमले को गलत करार दिया है. पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि दुश्मनी खत्म करने और स्थाई शांति पाने के लिए चल रहे डिप्लोमैटिक प्रयास ही सबसे सही रास्ता हैं. 

उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से इन कोशिशों पर ध्यान देने और ऐसे किसी भी काम से बचने की अपील की जो उन्हें कमजोर कर सकता है.पीएम ने एक्स पोस्ट में लिखा: “रूसी संघ के राष्ट्रपति के घर को निशाना बनाने की खबरों से बहुत चिंतित हूं. दुश्मनी खत्म करने और शांति पाने के लिए चल रहे कूटनीतिक प्रयास ही सबसे सही रास्ता हैं. हम सभी संबंधित पक्षों से इन कोशिशों पर ध्यान देने और ऐसे किसी भी काम से बचने की अपील करते हैं जो उन्हें कमजोर कर सकता है.

रूस ने किया 91 ड्रोन से हमले का दावा!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने टेलीविजन बयान में कहा कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को लंबी दूरी के 91 ड्रोन से हमला किया गया, हालांकि उससे कोई नुकसान नहीं हुआ. 

सभी ड्रोन मार गिराए गए: रूस

हालांकि रूस ने ये भी कहा कि सभी ड्रोन को मार गिराया गया था. उन्होंने चेतावनी दी कि रूस उचित समय पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

शांति समझौते के बीच हुआ हमला: रूस

रूसी विदेश मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि यूक्रेन ने हमला उस वक्त किया जब दोनों देशों के बीच या मल्टीलेटरल लेवल पर यूक्रेनी शांति समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि उन्होंने ये साफ किया कि रूस बातचीत से पीछे नहीं हटेगा, लेकिन हमले के बाद पैदा हुए हालात की समीक्षा की जाएगी.

यूक्रेन ने किया हमले से इनकार

यूक्रेन ने ऐसे किसी भी हमले की खबर से इनकार किया है. रूसी मीडिया के मुताबिक, 'क्रेमलिन' के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने राष्ट्रपति ट्रंप को इससे अवगत कराया तो वो "स्तब्ध रह गए थे.' वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के 91 ड्रोन हालों को  लेकर किए जा रहे दावों और आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे सरासर झूठ करार दिया है. 

कीव में सरकारी इमारतों पर हमले की जमीन तैयार कर रहा रूस: जेलेंस्की

यह भी पढ़ें

जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस इस तरह के बयान देकर कीव में सरकारी इमारतों पर हमले की जमीन तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि रूस का यह दावा शांति वार्ता को कमजोर करने की कोशिश है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें