Advertisement

वक्फ कानून पर UAE के इमाम का भारतीय मुसलमानों को नसीहत, कानून का पालन करें मुसलमान

भारत में एक तरफ जहां वक्फ सशोधन बिल का विरोध हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ UAE के इमाम ने इस बिल का समर्थन कर दिया है. देश के मुसलमानों को एक बड़ी नसीहत भी दी, विस्तार से जानिए अरब देश के इमाम ने भारत के कट्टरपंथी मुसलमानों को क्या नसीहत दी है

Author
13 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:28 PM )
वक्फ कानून पर UAE के इमाम का भारतीय मुसलमानों को नसीहत, कानून का पालन करें मुसलमान
वैसे तो वक़्फ़ बिल भारत के सदन में बहुमत के साथ पास हुआ, फिर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद क़ानून बन गया, लेकिन हमेशा की तरह हर क़ानून का विरोध करने वाले आंदोलजीवी इस बार भी सड़कों पर उतर आए, देश के तमाम हिस्सों में कट्टरपंथी मुसलमानों ने बवाल किया, मोदी सरकार के विरोध में खड़े हो गए, लेकिन वहीं भारत से दूर अरब के देश UAE से एक ऐसी आवाज़ आई जिसे सुनकर शायद भारत के वक़्फ़ क़ानून विरोधी मुसलमान खामोश हो जाएंगे, क्योंकि अरब के इमाम ने वक़्फ़ क़ानून का समर्थन करने के साथ ही खुलकर मोदी सरकार का समर्थन किया है.

जी हां, भारत में एक तरफ जहां वक्फ संशोधन बिल का विरोध हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ UAE के इमाम ने इस बिल का समर्थन कर दिया है. ग्लोबल इमाम काउंसिल के गवर्निंग मेंबर मोहम्मद तौहीदी ने भारत के वक़्फ़ क़ानून पर कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर सब हैरान रह जाएँगे, क्योंकि इमाम ने वक्फ क़ानून का समर्थन तो किया ही है साथ ही भारत देश के मुसलमानों को एक बड़ी नसीहत भी दे दी. 


विरोध के बीच वक्फ क़ानून का समर्थन. अरब देश के इमाम ने मोदी का दिया साथ ! भारतीय मुसलमानों को दे दी बड़ी नसीहत UAE के इमा का ऐलान, वक्फ बोर्ड सभी धर्मों के लिए.


मोहम्मद तौहीदी ने वक्फ बोर्ड पर सरकार की निगरानी को जरूरी बताया और ये माना कि वक्फ बोर्ड का उद्देश्य केवल मुसलमानों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे हिंदुओं और अन्य धर्मों के लोगों के साथ-साथ पूरी मानवता के भले के लिए भी लागू किया जाना चाहिए. अपने बयान में इमाम ने कहा "मेरा मानना है कि वक्फ बोर्ड को इस्लाम, मुसलमान, समाज और मानवता की सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जैसा कि हमने UAE में किया है, सबसे पहले यह कि धार्मिक समुदाय कैसे काम कर सकते हैं और समाज की सेवा कर सकते हैं, इस पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कानून का पालन करना चाहिए, वक्फ बोर्ड पेशेवर संस्थाएं हैं, वे समाज में अपनी स्थिति में कानूनी हैं, उनका बहुत सम्मान किया जाता है और ज़ाहिर है वो देश के मुस्लिम धार्मिक ढांचे के भीतर विभिन्न भागों का प्रबंधन करते हैं. मेरा मानना है कि UAE में हमारे पास जो वक्फ बोर्ड हैं, वे मुस्लिम देशों में वक्फ बोर्ड और भारत जैसे देशों में मुस्लिम समाजों के लिए रोल मॉडल है"

भारतीय मुसलमानों को दी बड़ी नसीहत

भारतीय मुसलमानों को नसीहत देते हुए इमाम तौहीदी ने कहा "UAE ने अपने सभी क्षेत्रों और धार्मिक दृष्टिकोण के पहलुओं में इस क्षेत्र में UAE से परे मुसलमानों के लिए एक रोल मॉडल रहा है. वक्फ बोर्ड केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं, बल्कि यह मंदिरों, चर्चों और अन्य पूजा स्थलों के लिए भी है. वे सभी कानून के तहत गले लगाए गए और संरक्षित हैं. सरकार द्वारा उनकी सेवा और देखभाल की जाती है. इसलिए यह एक बात है कि इस पर नज़र रखी जाए, लेकिन कोई विशेष व्यवहार नहीं है. सभी को कानून का पालन करना होगा "

अब इमाम के इस बयान के बाद ये जाहिर है कि धार्मिक संस्थाओं का काम समाज और मानवता की सेवा करना है विवाद नहीं. भारत में बिल को लेकर विवाद के बीच uae के इमाम का ये बयान उन सभी को जवाब है जो मुर्शिदाबाद में बवाल कर रहें हैं, हैदराबाद की सड़कों पर उतर रहें हैं, मुंबई में हंगामा काट रहें है, ऐसे में UAE के इमाम ने जिस तरह से भारत के कट्टरपंथी मुसलमानों को नसीहत दी और वक़्फ़ क़ानून को सही बताते हुए मोदी सरकार का समर्थन कर दिया उसपर आपकी क्या राय है कमेंट में जरुर बताए, साथ ही सदन में वक़्फ़ बिल पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा था वो भी सुन लीजिए।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें