Advertisement

दिल्ली में दो स्कूलों और तीन कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

अधिकारियों ने कहा कि ये स्कूल प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित हैं और बम की धमकी वाले कॉल सुबह करीब 9 बजे आए थे. हमने दोनों स्कूलों में गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. धमकी भरे ईमेल को एक अफवाह घोषित कर दिया गया है.

Author
18 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:18 AM )
दिल्ली में दो स्कूलों और तीन कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

देश की राजधानी दिल्ली के दो स्कूलों और तीन अदालतों को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दो स्कूलों और तीन अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी

जानकारी के अनुसार, द्वारका स्थित एक सीआरपीएफ स्कूल और प्रशांत विहार स्थित एक अन्य स्कूल (जिसके पास पिछले साल एक विस्फोट हुआ था) को धमकी भरे ईमेल मिले हैं. इसके अलावा, साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और रोहिणी कोर्ट को भी धमकियां मिली हैं.

साकेत बार एसोसिएशन के सचिव अनिल बसोया ने कहा कि सुरक्षा कारणों से अगले 2 घंटे के लिए अदालती कामकाज स्थगित है. लंच के बाद कार्यवाही शुरू होगी. शांत रहें, सहयोग करें और भीड़भाड़ से बचें.

मौके पर पहुँचे अधिकारी

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी, अग्निशमन विभाग की टीमों और बम निरोधक दस्तों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों और अधिकारियों को बाहर निकाला.

सभी घटनास्थलों पर मौजूद पुलिस ने कहा कि अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. अधिकारी अभी भी सभी स्थलों और ईमेल के स्रोत की जांच कर रहे हैं.

अफवाह निकला धमकी भरा ईमेल 

अधिकारियों ने कहा कि ये स्कूल प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित हैं और बम की धमकी वाले कॉल सुबह करीब 9 बजे आए थे. हमने दोनों स्कूलों में गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. धमकी भरे ईमेल को एक अफवाह घोषित कर दिया गया है.

स्थिति को देखते हुए, राष्ट्रीय राजधानी की सभी जिला अदालतों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

पुलिस ने जनता से की सतर्क रहने की अपील 

बता दें कि धमकियों का यह सिलसिला पिछले ईमेल के कई दिनों बाद आया है, लेकिन जब शहर भर के कई स्कूलों को ऐसे संदेश मिले, तो पुलिस ने जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें

ये धमकियां दिल्ली विस्फोट के कुछ ही दिनों बाद आई हैं, जिसमें एक हुंडई आई20 कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें