Advertisement

गोवा के नाइट क्लब में दर्दनाक हादसा... आग लगने से 25 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

उत्तरी गोवा के आरपोरा में बिर्च बाई रोमियो लेन क्लब में देर रात लगी आग से 23 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुःख जताया है.

गोवा के नाइट क्लब में दर्दनाक हादसा... आग लगने से 25 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
Social Media

उत्तरी गोवा के आरपोरा में शनिवार देर रात एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे प्रदेश को गहरे सदमे में डाल दिया. बिर्च बाई रोमियो लेन नामक नाइट क्लब में अचानक लगी भीषण आग ने महज कुछ ही मिनटों में 25 लोगों की जान ले ली. मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर क्लब के कर्मचारी थे जो उस समय अपने काम में व्यस्त थे. रात लगभग 12 बजे जब लोग संगीत और रात की रौनक का आनंद ले रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और देखते ही देखते सब कुछ अफरा तफरी में बदल गया.

हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह संभवतः सिलेंडर ब्लास्ट हो सकती है. विस्फोट इतना जोरदार था कि क्लब के बेसमेंट और आसपास के हिस्से कुछ ही पलों में धुएं से भर गए. कई लोग घबराकर बाहर की ओर भागे, वहीं कुछ लोग गलती से नीचे बेसमेंट की ओर चले गए, जहां धुआं ज्यादा भर चुका था. हादसे को लेकर बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई, क्योंकि वे सुरक्षित निकास का रास्ता नहीं ढूंढ पाए. लोबो ने यह भी कहा कि मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं, जबकि बाकी स्थानीय कर्मचारी थे जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे. बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने गोवा के सभी नाइट क्लबों और रेस्टोरेंट्स में सुरक्षा ऑडिट की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गोवा हमेशा से एक सुरक्षित पर्यटन स्थल माना जाता रहा है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं किसी भी कीमत पर दोहराई नहीं जानी चाहिए.

CM सावंत ने किया घटनास्थल का दौरा 

घटना की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे. वहां का मंजर इतना भयावह था कि चारों ओर सिर्फ टूटे सामान, जली संरचनाएं और घबराए हुए लोग दिखाई दे रहे थे. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि क्लब ने आग से सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मानकों का पालन नहीं किया था. उन्होंने इस घटना को बेहद चिंताजनक बताते हुए तुरंत उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी जिन्होंने सुरक्षा खामियों के बावजूद इसे संचालित होने की अनुमति दी.

PM मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुःख 

घटना ने देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस दुखद हादसे पर गहरा दुख जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह त्रासदी बेहद पीड़ादायक है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री से बात कर राहत कार्यों की जानकारी भी ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अपने पोस्ट में कहा कि इस हृदयविदारक घटना से वह बेहद दुखी हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें शक्ति देने की प्रार्थना की. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

बताते चलें कि गोवा की यह रात लोगों की यादों में हमेशा एक दर्दनाक हादसे के रूप में दर्ज रहेगी. इस दुर्घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि सुरक्षा मानकों में जरा सी भी लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी का रूप ले सकती है. अब पूरे प्रदेश की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में क्या सामने आता है और सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें