Advertisement

'यही संगठन की शक्ति है...', PM मोदी-आडवाणी की तस्वीर, BJP-संघ की तारीफ, किसकी ओर है दिग्विजय सिंह का इशारा

दिग्विजय सिंह ने CWC बैठक शुरू होने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें मोदी लालकृष्ण आडवाणी के पैरों के पास बैठे नजर आते हैं. इतना ही नहीं, दिग्गी राजा ने इस पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस पार्टी और बीजेपी को भी टैग किया है.

Author
27 Dec 2025
( Updated: 27 Dec 2025
10:09 AM )
'यही संगठन की शक्ति है...', PM मोदी-आडवाणी की तस्वीर, BJP-संघ की तारीफ, किसकी ओर है दिग्विजय सिंह का इशारा
PM Modi And L K Advani Old Photo / Digvijay Singh

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक पोस्ट ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शुरू होने से ठीक पहले कुछ ऐसा लिखा और संघ-बीजेपी की ऐसी तारीफ की है कि कांग्रेस सहित बीजेपी भी कंफ्यूज हो गई है कि ये तारीफ है या ताने का ताना-बाना.

दिग्गी राजा के नाम से मशहूर पूर्व MP सीएम RSS-BJP की तीखी आलोचना और कोई भी मौका विरोध का नहीं छोड़ने के लिए जाने जाते हैं. और जब वो उसी संगठन की तारीफ करने लग जाएं तो संशय की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसा ही हुआ भी है. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के पितामह माने जाने वाले वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी के पैरों के पास बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने किया पोस्ट?

दिग्विजय सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि Quora site पर मुझे ये तस्वीर मिली. बहुत ही प्रभावशाली है. किस प्रकार RSS का ज़मीनी स्वयं सेवक व जनसंघ @BJP4India का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना. यह संगठन की शक्ति है. जय सिया राम. खास बात ये है कि उन्होंने इस तस्वीर और पोस्ट में दिग्गी राजा ने इस पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस पार्टी और बीजेपी को भी टैग किया है. इस पोस्ट को और ज्यादा चर्चा में लाने वाली बात यह है कि दिग्विजय सिंह ने इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया.

कांग्रेस में लगातार हार पर हाहाकार!

इसके बाद राजनीतिक गलियारों में कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है. कुछ लोग इसे भाजपा और RSS की संगठनात्मक मजबूती की तारीफ से ज्यादा कांग्रेस को एक संदेश के तौर पर देख रहे हैं. ऐसे समय में जब कांग्रेस अपने चुनावी राजनीति के सबसे बुरे दौर से जूझ रही है. कई जीती हुई बाजी मसलन महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार हार गई है, कांग्रेस अध्यक्ष की उम्र हो चली है, ऐसे में उनकी पोस्ट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि दिग्गी राजा संभवतः गांधी परिवार को कोई संदेश देना चाह रहे हैं. कोई इसे उनकी राज्यसभा की सांसदी से भी जोड़कर देख रहा है.

दूसरी ओर कुछ लोग इसे मध्य प्रदेश में भी नेतृत्व में हुए बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं, जहां जीतू पटवारी के नेतृत्व में संगठन बदलाव के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमी की ओर इशारा कर वो आलाकमान पर दबाव बढ़ाना चाह रहे हैं.

राहुल गांधी पर भी दिग्विजय सिंह का तंज

CWC में पहले ही दिग्विजय सिंह ने शिकायत की थी कि पार्टी में ऊपरी तौर पर प्रदेश अध्यक्ष तो बना दिया जाता है, लेकिन कमेटियां नहीं बनतीं, फिर ऐसे अध्यक्ष का क्या मतलब, जब उनके काम को, पार्टी के विचार को जमीन तक पहुंचाने वाला स्थानीय नेतृत्व ही खत्म हो. दिग्विजय ने कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं हो रहा है. ऐसे में उनका ये बयान खिझ जैसा दिख रहा है. कुछ दिनों पहले भी 19 दिसंबर को दिग्विजय ने राहुल गांधी को संगठन पर ध्यान देने की नसीहत दी थी.

खत्म होने वाला है दिग्गी राजा का राज्यसभा का कार्यकाल

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है. और जीतू पटवारी और उमर सिंघार के नेतृत्व में पार्टी की कमान जाने से प्रदेश कांग्रेस में दिग्विजय का प्रभाव कम होता दिख रहा है. ऐसे में इस ट्वीट को दबाव बनाने की तरकीब की तरह भी देखा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो ट्वीट के बाद कांग्रेस के भीतर भी इस तरह की चर्चा है कि आखिर दिग्विजय ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. PM मोदी और RSS को लेकर दिए गए बयान से पार्टी असहज महसूस कर रही है.

दिग्विजय सिंह ने दी सफाई

वहीं अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, “मैंने संगठन की तारीफ की है. मैं RSS का और पीएम मोदी की नीतियों का घोर विरोधी था, हूं और रहूंगा. जो मुझे कहना था, मैंने CWC बैठक में कह दिया. संगठन को मजबूत करना या उसकी तारीफ करना क्या बुरी बात है?...”

आपको बता दें कि दिग्गी राजा का ये बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) हेडक्वार्टर में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले आया है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें