Advertisement

कभी संभाली थी इंदिरा गांधी की सुरक्षा, अब हैं CM, कौन हैं Yogi के साथ फोटो खिंचवा रहे ये Ex. IPS?

CM Yogi के जबरा फैन निकले कभी Indira Gandhi की सुरक्षा करने वाले पूर्व आईपीएस अफसर और मिजोरम के मौजूदा मुख्यमंत्री, मंच पर ही खिंचवाई योगी के साथ फोटो.

कभी संभाली थी इंदिरा गांधी की सुरक्षा, अब हैं CM, कौन हैं Yogi के साथ फोटो खिंचवा रहे ये Ex. IPS?

जिस भगवाधारी योगी आदित्यनाथ को यूपी की सत्ता से हटाने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. उस भगवाधारी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता यूपी ही नहीं पूरे देश में लगातार बढ़ रही है. जिसका सबसे बड़ा सबूत उस वक्त देखने को मिला जब कुछ ही दिनों पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में 61 साल बाद स्काउट्स एंड गाइड्स का जंबूरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से युवा यूपी आए और योगी की जमकर तारीफ की.

मिजोरम के CM लालडुहोमा ने योगी संग खिंचवाई फोटो 

यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक सीएम योगी के लिए लोगों में काफी जबरदस्त दीवानगी है और ये दीवानगी उस वक्त और परवान चढ़ती नजर आई जब, 29 नवंबर को जंबूरी कार्यक्रम के समापन में हिस्सा लेने के लिए मिजोरम के मुख्यमंत्री लालडुहोमा यूपी आए और सीएम योगी के साथ मंच पर विराजमान थे. तभी अचानक अपनी कुर्सी छोड़ कर सीधे सीएम योगी के पास पहुंच गये और हाथ में मोबाइल लेकर उनसे एक फोटो खिंचवाने का आग्रह करने लगे, फिर क्या था,  योगी भी मना नहीं कर पाए और तुरंत कुर्सी छोड़ कर मिजोरम के सीएम लालडुहोमा के साथ फोटो खिंचवाई और सबसे मजेदार बात तो ये रही कि ये फोटो भी सीएम योगी की सुरक्षा में लगे जवान ने खिंची.

 योगी के जबरदस्त फैन निकले लालडुहोमा

ये बात तो आप भी जानते हैं सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवा रहे लालडुहोमा जिस मिजोरम की सत्ता संभाल रहे हैं, वहां ना तो बीजेपी की सरकार है और ना ही एनडीए की सरकार है. मिजोरम में बीजेपी को हराकर लालडुहोमा सीएम बने हैं, यानि वो विपक्षी पार्टी के सीएम हैं, लेकिन इसके बावजूद यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जबरदस्त फैन निकले और मंच पर ही उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे. 

कभी इंदिरा गांधी की सुरक्षा संभालते थे लालडुहोमा

लालडुहोमा मिजोरम के सीएम हैं. ये बात तो आप जानते ही हैं, उनके बारे में एक बात और आपको बता दें. ये वही लालडुहोमा हैं... जो कभी आईपीएस अफसर हुआ करते थे और सर्विस के दौरान सुरक्षा प्रभारी के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सुरक्षा संभालते थे. साल 1984 में जब उन्होंने पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया तो सीधे कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में उतर गये और उसी साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा दिया. जिसे जीतकर वो पहली बार सांसद बने,लेकिन कांग्रेस में उनकी ये सियासी पारी लंबी नहीं चल पाई और 1988 में पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित होने वाले देश के पहले सांसद बन गये…

लालडुहोमा का सियासी सफर

1991 में MNF के टिकट पर मिजोरम से ही लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गये
1984 से 1998 के बीच 5 बार विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन बुरी तरह हार गये
2003 में लालडुहोमा पहली बार मिजोरम की रातू सीट से जीतकर विधायक बने
2008 में भी लालडुहोमा आईजवाल वेस्ट-1 से ZNP के टिकट पर विधायक बने
2018 से 2023 तक लगातार 4 बार चुनाव जीतने वाले लालडुहोमा आज CM हैं

 2023 में पहली बार मिजोरम के सीएम बने लालडुहोमा

यह भी पढ़ें

कभी इंदिरा गांधी की सुरक्षा के मजबूत स्तंभ रहे लालडुहोमा राजनीति में उतरे तो लंबे संघर्ष के बाद साल 2023 में पहली बार मिजोरम के मुख्यमंत्री बने और विपक्षी पार्टी के होने के बावजूद बीजेपी से उनकी इस कदर नजदीकी है कि जब 29 नवंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ आए तो खुद एक मुख्यमंत्री होने के बावजूद देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने में जरा भी संकोच नहीं किया… इसी बात से समझ सकते हैं योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता किस कदर बढ़ती जा रही है... क्या ऐसे मुख्यमंत्री को अखिलेश यादव और राहुल गांधी मिलकर 2027 के चुनाव में यूपी की सत्ता से हटा पाएंगे.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें