Advertisement

आतंकी मॉड्यूल को मिले 20 लाख रुपये… दिल्ली कार ब्लास्ट में जैश-ए-मोहम्मद का हवाला कनेक्शन बेनकाब

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ में सामने आया कि आतंकी उमर उन नबी को हवाला के जरिए 20 लाख रुपये मिले थे, जिनमें से 3 लाख रुपये उर्वरक खरीदने पर खर्च हुए. फरीदाबाद में छापेमारी में अमोनियम नाइट्रेट की बड़ी खेप भी जब्त हुई है.

आतंकी मॉड्यूल को मिले 20 लाख रुपये… दिल्ली कार ब्लास्ट में जैश-ए-मोहम्मद का हवाला कनेक्शन बेनकाब
Souce: IANS/ Doctor Muzammil

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान बड़ा सुराग मिला है. संदिग्ध आतंकी मुजम्मिल से पूछताछ में पता चला है कि धमाके में शामिल आतंकी उमर उन नबी को हवाला नेटवर्क के जरिए भारी रकम मिली थी. रविवार को सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की.

हवाला के जरिए आए 20 लाख

सूत्रों के मुताबिक, अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर मुजम्मिल ने पूछताछ में बताया कि आतंकी मॉड्यूल को 20 लाख रुपये हवाला के जरिए मिले थे. शुरुआती जांच में इस रकम के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के संकेत भी मिले हैं. इसी रकम में से करीब 3 लाख रुपये उर्वरक खरीदने में खर्च किए गए, जिसका इस्तेमाल आगे विस्फोटक तैयार करने में किया गया हो सकता है. फरीदाबाद में छापेमारी के दौरान एजेंसियों ने अमोनियम नाइट्रेट की बड़ी खेप जब्त की है. अमोनियम नाइट्रेट उर्वरक के साथ-साथ विस्फोटक बनाने का भी अहम कच्चा माल होता है.

उमर, मुजम्मिल और शाहीन के लिंक की हो रही जांच 

सुरक्षा एजेंसियां अब आतंकी उमर उन नबी, मुजम्मिल और मॉड्यूल से जुड़ी एक अन्य महिला डॉक्टर शाहीन के बीच पैसों के लेनदेन की गहन जांच कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार, उमर और शाहीन के बीच पैसों को लेकर विवाद भी था, जिसके बाद एजेंसियों ने कई हवाला डीलरों को हिरासत में लिया है. बता दें कि 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक सफेद हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था. इस हादसे में 12 लोगों की मौत और लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए थे. अब डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि विस्फोट के समय कार उमर उन नबी उर्फ उमर मोहम्मद ही चला रहा था.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि यह धमाका तब हुआ जब कुछ ही घंटे पहले फरीदाबाद से अमोनियम नाइट्रेट समेत 2,900 किलो विस्फोटक जब्त किए गए थे. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस पूरे मॉड्यूल के वित्तीय और नेटवर्क कनेक्शनों की परतें खोलने में जुटी हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें