Advertisement

तेलंगाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, 20-20 लाख के इनामी 3 सीसीएम समेत 37 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस के अनुसार तेलंगाना डीजीपी शिवधर के सामने शनिवार को 37 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों में 3 सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसीएम) शामिल हैं, जिनमें 2 आंध्र व तेलंगाना के व एक छत्तीसगढ़ का निवासी हैं.

Author
22 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:58 AM )
तेलंगाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, 20-20 लाख के इनामी 3 सीसीएम समेत 37 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

तेलंगाना के नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस महानिदेशक के समक्ष 37 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

तेलंगाना में 37 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण 

पुलिस के अनुसार तेलंगाना डीजीपी शिवधर के सामने शनिवार को 37 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों में 3 सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसीएम) शामिल हैं, जिनमें 2 आंध्र व तेलंगाना के व एक छत्तीसगढ़ का निवासी हैं.

आत्मसर्पण करने वाले सीसीएम में कोय्याल साम्ब्य्या अलियाज आजाद, अप्पासी नारायण अलिया रमेश व मुचाकी सोमड़ा शामिल हैं. तीनों सीसीएम पर तेलंगाना सरकार का 20-20 लाख का इनाम था.

पुनर्वास योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता

डीजीपी शिवधर ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को मौके पर चौदह लाख दस हजार रुपए दिए जाएंगे. तेलंगाना सरकार द्वारा पुनर्वास योजना के तहत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

10 किलो का IED बरामद

इससे पहले एक बड़ी कार्रवाई में लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को बस्तर इलाके में चिहका-उसपारी रोड पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम के एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाया और उसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया. यह ऑपरेशन भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपारी गांव में किया गया.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एक जॉइंट टीम रूटीन एरिया डोमिनेशन और सर्च ऑपरेशन कर रही थी, तभी जवानों की नजर जमीन से अजीब तरीके से निकली हुई बिजली की तार पर पड़ी. यह सड़क गांव वाले और सुरक्षाबल अक्सर इस्तेमाल करते हैं.

इलेक्ट्रिक डेटोनेटर से जुड़ा था बम

स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को फॉलो करते हुए टीम ने तुरंत उस जगह को घेर लिया और अच्छी तरह से सर्च किया. कुछ ही मिनटों में उन्हें नीचे दबा हुआ एक स्टील का टिफिन बॉक्स मिल गया.

यह भी पढ़ें

अधिकारियों ने बताया कि ध्यान से जांच करने पर कंटेनर में लगभग 10 किलो वजन का एक कमांड-इनिशिएटेड आईईडी पाया गया, जो विस्फोटकों से भरा हुआ था और एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सर्किट से जुड़ा हुआ था, जिसे दूर से चालू करने के लिए डिजाइन किया गया था.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें