Advertisement

बिहार की कमान फिर संभालेंगे 'सुशासन बाबू', NDA के विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता

बिहार के नए सरकार के गठन होने की प्रक्रिया अब लगभग पूरी हो चुकी है. एनडीए के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नाम पर सभी विधायकों ने सहमति जताई और अब नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना इस्तीफा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

बिहार की कमान फिर संभालेंगे 'सुशासन बाबू', NDA के विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब एनडीए सरकार के गठन होने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. बुधवार को एनडीए के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार औपचारिक तौर पर नेता चुने  गए हैं. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल यानी गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुबह लगभग 11:30 बजे होगा. इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचेंगे. 

किसने रखा नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव

बिहार विधानसभा भवन में एनडीए की विधायक दल की बैठक में भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा और इस एनडीए के सभी दलों के विधायकों ने सहमति जताई. अब नीतीश कुमार संवैधानिक प्रक्रिया के तहत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. और राज्यपाल की सहमति के बाद नीतीश कुमार कल पटना के गांधी मैदान से 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 

शपथ ग्रहण की हो रही भव्य तैयारी

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए पटना के गांधी मैदान में तैयारियां अंतिम दौर में है. खुद नीतीश कुमार गांधी मैदान जाकर तैयारी की जायजा ले चुके हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह मैं पूरे बिहार से लगभग 2 लाख लोगों के जाने का अनुमान लगाया गया है. इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही है. गांधी मैदान में जर्मन हैंगर वाले पंडाल लगाए जा रहे हैं और एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. लगभग 1500 वीवीआईपी मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. शपथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस सुमित तमाम एनडीए शासित राज्य के मुख्यमंत्री पटना पहुंचने वाले हैं. 

बीजेपी और जेडीयू की पहले ही हो गई थी बैठक

इंडिया के विधायक दल की बैठक के पहले भारतीय जनता पार्टी और जदयू के विधायक दल की बैठक अलग-अलग हुई थी. बीजेपी की बैठक में नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उप नेता के तौर पर विजय सिंह के नाम पर सहमति बनी थी. इसी तरह नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जदयू के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सभी विधायकों ने नीतीश कुमार के नाम पर अंतिम मुहर लगाया था. 

किसने कितनी सीट जीती थीं?

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को प्रचंड 202 सीट मिली थी जिसमें से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई. बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर को 19, जीतन राम मांझी की पार्टी हमको पांच और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं विपक्ष की महागठबंधन महज 35 सीट जीतने में कामयाब रही थी. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें